Fungal Infection Home Remedies: बारिश का मौसम अपने साथ कई तरह की समस्याएं लेकर आता है। इनमें से एक है फंगल इन्फेक्शन। मानसून आने पर वातावरण में फंगस तेजी से बढ़ने लगते हैं। बैक्टीरिया के पनपने के लिए ये मौसम अनुकूल होता है। हर जगह नमी, गंदगी होने की वजह से फंगस का संक्रमण बढ़ जाता है। ऐसे में हाथ-पैर, गर्दन, नाखून आदि जगहों पर फंगस इन्फेक्शन होने लगता है।
दाद, खाज और खुजली से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप संक्रमण से बच सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपको संक्रमण के शुरुआती लक्षण नजर आ रहे हैं तो कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर इन्फेक्शन से बचाव कर सकते हैं। समस्या ज्यादा बढ़ने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
क्यों होता है फंगल इन्फेक्शन?
बारिश के दिनों में फंगल इन्फेक्शन फैलने का खतरा बढ़ जाता है। यह समस्या कैंडिडा और डर्मेटोफाइट्स जैसे फंगस के कारण होती है। बारिश में आमतौर पर लोग टिनिया यानी दाद, एथलीट फुट, फंगल रैश आदि से परेशान रहते हैं।
फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए क्या करें?
बारिश में ज्यादा देर तक गीले कपड़े, जूते या मोजे न पहनें।
बाहर या जिम से आने के बाद नहाएं। ताकि शरीर से गंदगी हट सके।
नहाने के बाद पैरों की उंगलियों समेत शरीर के सभी अंगों को अच्छे से पोंछें।
खुजली या लालमी दिखने पर तुरंत एंटी फंगल पाउडर का इस्तेमाल करें।
पर्सनल चीजें जैसे तौलिया, जूते, मोजे, रुमाल आदि शेयर न करें।
फंगल इन्फेक्शन के लिए घरेलू उपाय
हल्दी
फंगल इन्फेक्शन को सही करने के लिए हल्दी पाउडर में थोड़ा पानी मिलाकर इसे प्रभावित जगहों पर लगाएं। इससे खुजली में राहत मिलेगी।
नीम की पत्तियां
नीम में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसकी पत्तियों से पेस्ट बनाएं और प्रभावित जगहों पर लगाएं। करीब एक घंटे बाद वॉश कर लें।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।