भारतीय कारोबारी, देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के सरकारी लॉकर (डबल) में बेटी ईशा की शादी का कार्ड रखवाया। सोने और रत्नों से जड़ा हुआ वह बेशकीमती कार्ड बाबा विश्वनाथ के खजाने में अंबानी के तोहफे के रूप में रखा गया। सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस कार्ड की कीमत पांच लाख रुपए बताई गई।
ईशा की शादी से पहले देश के कई प्रमुख, प्राचीन और प्रख्यात मंदिरों में अंबानी खुद पहुंचे थे, जहां जाकर उन्होंने बेटी की शादी का निमंत्रण दिया था। मुंबई के सिद्धीविनायक मंदिर से लेकर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम तक वह शादी का कार्ड लेकर न्यौता देने पहुंचे थे। अंबानी ने इसके अलावा शादी का कार्ड बनारस भी पहुंचवाया था। 12 दिसंबर को मुंबई में शादी समारोह चल रहा था, जबकि उसी दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में अंबानी के तोहफे को खुलवाया गया।
[bc_video video_id=”5978591788001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा विश्वनाथ के सामने अंबानी का तोहफा रखा गया था। पूजन के बीच जैसे ही उसे खोला गया, तो उसमें ईशा-आनंद के शादी समारोह में होने वाले आयोजनों से जुड़े अलग-अलग कार्ड्स थे। साथ में एक डिब्बा भी था, जिस पर कुछ श्लोक संस्कृत में लिखे हुए थे। वहीं, अंग्रेजी में मांगलिक कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया गया था।
बताया गया कि जिस डिब्बे में पैक कर के ये कार्ड्स भेजे गए, उसे खोलने के दौरान भजन की धुन सुनाई पड़ी थी। अंदर सोने-चांदी की माला के साथ मोती और माणिक भी लगा था। यही नहीं, भगवान लक्ष्मी गणेश के फोटो और अन्य चीजें भी उसमें रखी हुई थीं।
‘नभाटा’ की रिपोर्ट में काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह के हवाले से बताया गया कि अंबानी की बेटी की शादी का कार्ड सोमवार को ही मंदिर आ गया था। पूजन के लिए उसे बुधवार के दिन खोला गया। चूंकि वह काफी कीमती था, लिहाजा उसे डबल लॉकर में रखवाया गया।