सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार (Mukesh Ambani-Nita Ambani Family) अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। अब, इन दिनों ईशा अंबानी (Isha Ambani) की कुछ फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। हालांकि, बिजनेस वुमन और स्टाइल आइकन ईशा की ये फोटोज हाल-फिलहाल की नहीं बल्कि 12 साल पुरानी हैं।
दरअसल, साल 2012 में ईशा अंबानी ने ले बाल डेस डेब्यूटेंट्स (le Bal des Debutantes) में डेब्यू किया था। उस समय वे महज 20 साल की थीं। इसी इवेंट से ईशा की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देख नेटजिन्स मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लाडली की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर, साथ ही जानेंगे कि आखिर le Bal des Debutantes है क्या-
यहां देखें फोटो-
ये फोटोज एक फैन पेज पर शेयर की गई हैं। वहीं, जैसा कि देखा जा सकता है, फोटोज में ईशा अंबानी अपने माता-पिता के साथ नजर आ रही हैं। इससे अलग दूसरी फोटो में ईशा मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज़ दे रही हैं, इसमें फैंस उसकी मासूमियत पर दिल हार बैठें हैं। इस इवेंट में ईशा अंबानी ने डुअल टोन प्रिंसेस गाउन पहना था।
ले बाल डेस डेब्यूटेंट्स क्या है? (What is le Bal des Debutantes?)
बता दें कि ले बाल डेस डेब्यूटेंट्स, दुनिया का सबसे हाई-प्रोफाइल बॉल इवेंट या फैशन इवेंट है, जो हर साल नवंबर में पेरिस में आयोजित किया जाता है। इसे ‘ले बाल’ (le Bal) के नाम से जाना जाता है। इस इवेंट में हर साल करीब 12 देशों की 20 ग्लैमरस यंग लड़कियों शामिल होती हैं।
वहीं, ईशा अंबानी के बाद शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी इस इवेंट का हिस्सा बन चुकी हैं, जिससे जुड़ी कुछ फोटोज भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थीं।
यहां देखें फोटोज-

इंटरनेट की दुनिया में हमें आए दिन नई-नई चीजें दिखती रहती हैं और नई चीजों के बारे में सुनने को मिल जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘मेनिफेस्टेशन’ शब्द भी खूब ट्रेंड कर रहा है। अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो यहां क्लिक कर पढ़ें- Manifestation का मतलब क्या है, क्या वाकई सिर्फ मेनिफेस्ट करके हर विश पूरी हो जाती है?