विदेश घूमना भला किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन जरा सोचिए अगर आपको किसी अन्य देश में हमेशा के लिए रहने का मौका जाए तो? इतना ही नहीं, अगर आपसे कहा जाए कि इस देश में शिफ्ट होने पर आपको 71 लाख रुपये दिए जाएंगे तब आपका रिएक्शन क्या होगा? जाहिर है इस तरह की बात पर यकीन करना किसी के लिए भी थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हालांकि, आपको बता दें कि एक देश वाकई में लोगों को इस तरह का ऑफर दे रहा है। यहां कि सरकार लोगों को उनके देश में बसने पर 71 लाख रुपये दे रही है। हालांकि, इसके लिए कुछ खास शर्तें भी रखी गई हैं। आइए जानते हैं इस देश का नाम और वहां की सरकार की इन शर्तों के बारे में-
हैरान कर देने वाला ये ऑफर आयरलैंड में दिया जा रहा है। आयरलैंड की ऑफिशियल गवर्नमेंट वेबसाइट के मुताबिक, सरकार अपने देश में आबादी का विस्तार करना चाहती है ताकि यहां के द्वीप फल-फूल सकें। इसी कड़ी में सरकार लोगों के लिए खास स्कीम लेकर आई है। ये स्कीम ‘ऑर लिविंग आइलैंड’ पॉलिसी का हिस्सा है जिसमें 30 द्वीपों को शामिल किया गया है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य द्वीपों पर छोड़ी हुई प्रॉपर्टी को इस्तेमाल में लाना और पुनर्स्थापित करना है। पॉलिसी के तहत अगर आप आयरलैंड के अपतटीय द्वीपों पर हमेशा के लिए बसने का प्लान बनाते हैं, तो सरकार आपको 80,000 यूरो यानी कुल 71 लाख रुपये देगी।
क्या हैं शर्त?
- पहली शर्त के मुताबिक, आयरलैंड में बसने वाले लोगों को सबसे पहले 30 अपतटीय द्वीपों में से किसी एक पर एक प्रॉपर्टी खरीदनी होगी।
 - दूसरी शर्त में कहा गया है कि ये प्रॉपर्टी 1993 से पहले बनी हुई और कम से कम दो साल से खाली होनी चाहिए।
 - तीसरी शर्त के अनुसार, सरकार द्वारा दिए जाने वाले 71 लाख रुपये का इस्तेमाल खरीदी गई प्रॉपर्टी के मेंटेनेंस में होना चाहिए। यानी इस पैसों का इस्तेमाल आपको घर को नए सिरे से बनाने या उसकी मरम्मत कराने में करना होगा।
 
कब शुरू होंगे आवेदन?
आयरलैंड की ऑफिशियल गवर्नमेंट वेबसाइट में बताया गया है कि इन 30 द्वीपों में से किसी भी एक द्वीप में बसने के इच्छुक लोग 1 जुलाई से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
