भारतीय रेलवे ने बीते साल राम तीर्थों की यात्रा कराने के लिए रामायण एक्सप्रेस को चलाया था और इस साल फिर IRCTC ने एक और नए पैकेज की प्लानिंग की है। तीर्थयात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे रामायण पैकेज की पेशकश करने जा रहा है। टूरिस्टों के लिए यह पैकेज काफी किफायती और सुविधाजक होगा। राम तीर्थों के दर्शन कराने वाली भारत दर्शन ट्रेन का किराया यात्रियों की जेब को ध्यान में रखकर बसूला जाएगा। यह ट्रेन देश के तमाम टूरिस्ट प्लेसेज को कवर करती है। IRCTC इस ट्रेन के जरिए तीर्थयात्रियों को रामायण दर्शन यात्रा करने का मौका दे रहा है। इसके तहते अब देश के तमाम हिस्सों के तीर्थयात्री अफॉर्डेबल दामों प्रसिद्ध तीर्थस्थानों की यात्रा कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी का यह पैकेज 14 दिन और 13 रातों का होगा, जिसके लिए हर यात्री को 15 हजार 990 रुपए (15,990) देने होंगे। यात्रा श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या से लेकर सीता की जन्मस्थली जनकपुर(नेपाल) तक की यात्रा कराई जाएगी। यात्रा के दौरान लोग 12 तीर्थस्थलों पर जा सकेंगे। इन तीर्थस्थलो में हंपी, नासिक, चित्रकूट धाम, वाराणसी, बक्सर, रघुनाथपुरस, सीतामढ़ी, जनकपुरी (नेपाल), अयोध्या, नंदीग्राम, इलाहाबाद और श्रृंगवेरपुर जैसे स्थान शामिल हैं।
रेलवे की ओर से यात्रियों यह यात्रा साल 2020 के 5 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च को खतम होगी। पांच मार्च को ट्रेन मदुरई से रवाना होगी और 18 को तमाम बोर्डिंग स्टेशनों पर यात्रियों को उतारते हुए फिर मदुरई पहुंचेगी। इस पैकेज में यात्री को स्लीवर कोच की यात्रा, होटल में ठहरने की व्यवस्था, तीनों टाइम के खाना शामिल होगा लेकिन किसी पर्यटन स्थल में लगने वाली फीस का शुक्ल यात्रियों को खुद ही देना होगा। इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए यात्री रेलवे की ऑफीसियल वेबसाइट IRCTC से ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।
गौरतलब है साल 2018 में रामायण एक्सप्रेस चली थी जो इंदौर से अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, हम्पी, रामेश्वर, मदुरई से होते हुए 14 रात और 15 दिन का समय की यात्री कराती है। इस यात्रा में इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु भगवान राम से जुड़े हर मनोरम तीर्थस्थल का दर्शन करते हैं। यह ट्रेन राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, भारत मंदिर, सीता माता मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, सीतामढ़ी, त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम, श्रृंगी ऋषि मंदिर, रामघाट, सती अनुसुइया मंदिर, पंचवटी, अंजनद्री हिल, हनुमान जन्मस्थल, ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर आदि के दर्शन कराती है।

