IRCTC Ooty Tour Package: अगर आपका घूमने का प्लान बन रहा है और समझ नहीं आ रहा है कि कम पैसों में कहां जाए, तो ऐसे में आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास टूर पैकेज साउथ के लिए लेकर आया है। देश में रेलवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कम पैसों में काफी खूबसूरत जगहों की सैर करा रहा है। इसमें देश के कोने-कोने में बसे खूबसूरत जगहों पर घूमने सकते हैं। इस यात्रा के दौरान आपको ठहरने, खाने और टूरिस्ट गाइड तक की सुविधा देता है। इन्हीं टूर पैकेज में से एक है ऊटी का।  IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम है – चेन्नई, ऊटी, मुदुमलाई हॉलिडे टूर पैकेज। इसमें मात्र आठ हजार रुपए में 5 दिन और 4 रात तक घूमने का मौका मिलेगा। जानिए इस शानदार टूर पैकेज के बारे में सबकुछ।

क्या है ये टूर पैकेज?

IRCTC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से बताया है।

इस टूर पैकेज के लिए चेन्नई से ट्रेन के द्वारा ले जाया जाएगा। हर गुरुवार को रात 9 बजकर 5 मिनट पर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से टूरिस्टों को नीलगिरी एक्सप्रेस की स्लीपर और थर्ड एसी कोच से ले जाया जाएगा। इसके बाद मेट्टुपालयम पहुंचने के बाद आपको कार के द्वारा पहाड़ियों की रानी यानी ऊटी ले जाया जाएगा। जहां आप घूमने के साथ लंच और डिनर का लुफ्त उठा सकते हैं।

ऊटी टूर पैकेज का किराया

IRCTC ने इस टूर पैकेज को कई भागों में बांटा है।

  • अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति 20,750 रुपए खर्च करना होगा।
  • दो लोग एक साथ यात्रा कर रहे हैं, तो 10,860 रुपए प्रति व्यक्ति देने होंगे।
  • तीन लोग एक साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति कीमत 8,300 रुपए खर्च करने होंगे।
  • अगर आपके साथ कोई बच्चा है, तो बेड सहित कीमत 4,550 रुपए होगा।
  • अगर आपको बच्चे के लिए बेड नहीं चाहिए, तो 3,700 रुपए खर्च करने होंगे।

कब कहां घूमाएगा रेलवे?

पहला दिन- चेन्नई रेलवे स्टेशन को रात 9 बजकर 5 मिनट पर आपका पिकअप होगा।
दूसरा दिन-  मेट्टूपलयम 06.15 बजे पहुंच जाएंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से ऊटी जाएंगे। जहां पर होटल में चेक इन करेंगे। इसके साथ ही डोड्डाबेट्टा चोटी और टी म्यूजियम,, ऊटी शहर, लेक और बॉटनिकल गार्डन घूमने को मिलेगा। इसके साथ ही रात को ऊटी में ही रूकेंगे।

तीसरा दिन- सुबह के समय फिल्म शूटिंग की जगह,  पिकारा फॉल, झील, मदुमलई वाइल्डलाइफ सेंचुरी में एलीफेंट कैंप और जंगल राइड का लुत्फ ले सकेंगे।

चौथा दिन- आप खुद ऊटी घूम सकते हैं। सिम्स पार्क, लैम्ब्स रॉक और डॉल्फिन नोज की यात्रा के लिए कुन्नूर से शुरू करें। बाद में सड़क मार्ग से मेट्टुपालयम के लिए आगे बढ़ें। मेट्टूपलायम रेलवे स्टेशन पर 19.00 बजे उतरकर 9 बजकर 20 मिनट की चेन्नई के लिए  ट्रेन पकड़ेंगे।
पांचवा दिन- सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर आपको चेन्नई रेलवे स्टेशन उतार दिया जाएगा।