बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Amir Khan) की लाडली बेटी आइरा खान (Ira khan) ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी। वहीं, खबरों की मानें तो कपल अब 7 जनवरी को उदयपुर के आलीशान ताज लेक पैलेस (Taj Lake Palace) में पारंपरिक रस्मों के साथ शादी के बंधन में बंधने वाला है। इसके लिए कपल और परिवार के लोग वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच भी चुके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि उदयपुर के इस शाही पैलेस में एक रात रुकने का किराया कितना है, साथ ही एक नजर डालते हैं ताज लेक पैलेस की खूबसूरत फोटोज ((Taj Lake Palace Photos) पर-

बता दें कि ताज लेक पैलेस खूबसूरत लेक के बीचों-बीच स्थित है। यानी इस होटल के चारों तरफ झील का पानी है। ऐसे में दूर से देखने पर ये पानी पर तैरता हुआ नजर आता है। वहीं, इस शाही पैलेस का नजारा इतना खूबसूरत है कि भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर से लोग इसकी सुंदरता को देखने आते हैं। इतना ही नहीं, इस पैलेस की खूबसूरती के चलते ही यहां धड़क, राम-लीला समेत कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की शुटिंग भी हो चुकी है।

Taj Lake Palace । Ira khan । Amir Khan

कितना है किराया?

जानकारी के अनुसार, ताज लेक पैलेस में 65 कमरे और 18 ग्रैंड स्वीट्स मौजूद हैं। वहीं, बात किराए की करें तो यहां एक रूम दो लोगों के लिए रातभर रुकने का किराया लगभग 50,000 रुपये बताया जाता है। वहीं, बालकनी वाले रूम के लिए लगभग 1 लाख रुपये किराया बताया जाता है, जबकि महाराजा स्वीट में एक रात का किराया करीबन साढ़े तीन लाख रुपये पड़ता है।

शादी पर आता है इतना खर्च

बात ताज लेक पैलेस में शादी या अन्य किसी फंक्शन के लिए आने वाले खर्च की करें, तो यहां थाली सिस्टम चलता है और इसके लिए पर पर्सन 4,000 रुपये प्लेट तय है। हालांकि, अलग-अलग डिशेस के हिसाब से ये कॉस्ट 12,000 रुपये तक पहुंच जाती है।

दूसरी ओर पूरे होटल की डेकोरेशन में करीब 30-35 लाख रुपये तक का खर्च आता है। हालांकि, ये प्राइज भी शादी के फंक्शन्स और आपकी डिमांड के हिसाब से घट-बढ़ सकता है। ऐसे अगर आप ताज लेक पैलेस में सिंपल शादी का भी प्लान बनाते हैं, तो इसका खर्च करीब 1 करोड़ के आसपास आ जाता है, जिसमें आपके रुकने से लेकर खाने-पीने और सजावट तक का खर्च सब शामिल है।