International Youth Day 2023 Wishes: युवा किसी भी देश की रीढ़ होते हैं। उनकी ताकत, चीजों को देखने की अलग सोच और समर्पण दुनिया में छोटे से लेकर कई बड़े बदलाव ला सकती है। इसी कड़ी में नई जेनरेशन यानी युवा पीढ़ी को उत्साहित करने के लिए हर साल दुनियाभर में 12 अगस्त के दिन को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day 2023) के तौर पर मनाया जाता है।
कब हुई थी शुरुआत?
आज से करीब 24 वर्ष पहले साल 1999 में पहली संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी। वहीं, इसके पीछा का उद्देश्य सामाजिक, आर्थिक और सियासी मुद्दों के प्रति युवाओं को जागरुक करना और इनमें उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना है। इस खास मौके पर स्कूल और कॉलेज में खास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं, अगर आप इस नई पीढी से संबंध रखते हैं, तो जोश के साथ आज के दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए कुछ स्पेशल मैसेज के साथ अपने दोस्तों और आसपास मौजूद युवाओं में भी इस जोश को जगा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप पैरेंट्स हैं, तो आप अपने बच्चों को भी ये संदेश भेजकर उन्हें कुछ हटकर करने के लिए उत्साहित कर सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर नौजवानों को भेजें ये जोश भरे संदेश
तुम रोक ना सकोगे वो तूफान बनकर आएगा,
आज का युवा हर समस्या का हल लाएगा।Happy International Youth Day
बुलंद हो हौसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें, तो जिंदगी में आम हैं।
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओं में लहरों के खिलाफ तैरने की,
क्योंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है।Happy International Youth Day
मेहनत करने वालो की सफलता पक्की होती है,
युवाओ के हाथ में ही तो देश की तरक्की होती है।Happy International Youth Day
जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो,
ठीक उसी समय पर उसे करना चाहिए,
नहीं तो लोगों का विश्वास उठ जाता है।Happy International Youth Day
जिंदगी तब शुरू होती है जब आप खुद पर विश्वास करने लगते हैं,
तो कुछ और करने से पहले, खुद पर विश्वास करना शुरू कर दें और दुनिया आप पर विश्वास करेगी।Happy International Youth Day