Women’s Day Outfit Ideas: महिलाओं के हौसले को बढ़ाने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में आज पूरे देश और दुनिया में महिला दिवस को सेलिब्रेट किया जा रहा है। ये दिन महिलाओं की उपलब्धियों को पहचानने का भी दिन होत है। वहीं, महिला दिवस को सेलिब्रेट करने के पीछे महिलाओं को मान-सम्मान और उनका अधिकार देना भी होता है।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को आप भी बेहतर तरीके से सेलिब्रेट कर सकती हैं। वैसे कई महिलाएं इस खास मौके पर खास और ट्रेडिशनल कपड़े पहनती हैं। आप भी इस विशेष दिन कुछ बेहतर ट्राई करने का प्लान कर रही हैं तो जेनेलिया डिसूजा की इन सूट को आप फॉलो कर सकती हैं।
नायरा कट डिजाइन
महिला दिवस (International Women’s Day 2025) के दिन आप ऑफिस में नायरा कट डिजाइन में सूट पहन कर जा सकती हैं। जेनेलिया डिसूजा इस सूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी इस खास मौके पर नायरा कट डिजाइन की इस सूट को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की सूट आपको मार्केट में 1000 से 2000 के बीच में आसानी से मिल जाएगा।
अनारकली सूट
आप विमेंस डे के मौके पर अनारकली सूट भी ट्राई कर सकती हैं। जेनेलिया डिसूजा इस सोबर कलर्स के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह का सूट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। इसको आप स्टोन वाली ज्वेलरी के साथ मैच भी कर सकती हैं।
ट्यूब गाउन सूट
आप इस दिन पीले रंग की ट्यूब गाउन सूट भी पहन सकती हैं। इस सूट को जेनेलिया ने पहली बार IIFA अवार्ड में पहना था।
फ्लोरल शरारा सेट
फ्लोरल शरारा सेट भी इस दिन के लिए आप चुन सकती हैं। इसमें कुर्ते का फ्लोरल डिजाइन काफी सुंदर लग रहा है। जेनेलिया डिसूजा ने इस कलर का भी चुनाव काफी बेहतर तरीके से किया है। आप भी इस कलर को सलेक्ट कर सकती है। वहीं, आप इसके साथ सुनहरे और नीले कलर के झुमके से इस ड्रेस को मैच कर सकती हैं। आगे पढ़िएः जेनेलिया डिसूजा हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन