International Nurses Day 2025 : डॉक्टर्स की तरह दिनरात नर्स बीमार लोगों की सेवा करती हैं। हर अस्पताल में आपको मरीजों की सेवा करते हुए नर्सों को देख सकते हैं। इन्हें देखकर मन में उनके लिए अलग ही सम्मान आता है। हर वर्ष 12 मई को विश्व भर में नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाया जाता है। यह दिन इसलिए खास है क्योंकि इस दिवस को 1820 में इसी दिन मॉर्डल नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने जन्म लिया था। आज के दिन आप नर्सिंग स्टॉफ को प्यारे संदेश भेजकर “थैंक यू सिस्टर” कह सकते हैं।
अपनी हर तकलीफ को भुलाकर
दूसरों की तकलीफ में हौसला बढ़ाती हैं,
अपने जख्मों को छोड़कर नर्स
दूसरों के जख्मों पर मरहम लगाती हैं.
नर्स दिवस की शुभकामनाएं
Happy Nursing day
चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों,
आप हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं।
नर्स दिवस की शुभकामनाएं
आपके मरीज़ बहुत भाग्यशाली हैं कि
उन्हें आपकी जैसी नर्स मिली है।
आपकी कड़ी मेहनत के लिए आपका धन्यवाद।
Happy International Nurses Day
ना जाने क्या था नर्स की उस फूंक में,
जो हर चोट ठीक हो जाया करती थी,
नर्स लगाती हलकी सी चपत जमीन को,
दर्द सारा दूर हमारा कर देती थी।
नर्स दिवस की शुभकामनाएं!
बीमारी में अपने भी साथ छोड़ देते हैं
लेकिन वो साथ हर बार देती है,
अपनी सेवा से नर्स समाज को,
उत्तम स्वास्थ्य का उपहार देती हैं।
नर्स दिवस की शुभकामनाएं!