International Men’s Day 2024 Date, History: हर साल दुनिया के 30 से अधिक देशों में 19 नवंबर (International Men’s Day Date) के दिन को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस यानी International Men’s Day के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। यानी जिस तरह 8 मार्च महिलाओं के लिए खास दिन होता है, ठीक उसी तरह 19 नवंबर का दिन पुरुषों को समर्पित है। ऐसे में आइए जानते हैं अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस का महत्व, इतिहास और थीम के बारे में।

क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस?

इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज, परिवार और समुदायों में पुरुषों के अमूल्य योगदान के प्रति सम्मान जताना, उनके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करने के लिए एक मंच प्रदान करना, पुरुषों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालना और उनके अधिकारों और सम्मान के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

कैसे हुई थी अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की शुरुआत? (International Men’s Day History)

अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की मांग साल 1923 में की गई थी। हालांकि, इस दिन को पहली बार 1999 में सेलिब्रेट किया गया। उस साल त्रिनिदाद और टोबैगो में वेस्ट इंडीज विश्वविद्यालय के इतिहास के प्रोफेसर डॉ. जेरोम तिलक सिंह (Dr. Jerome Teelucksingh) ने अपने पिता को प्रेरणा मानकर अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की शुरुआत की और इस खास मौके पर पुरुषों के मुद्दों को उठाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया था। इसके कुछ सालों के अंदर 19 नवंबर की तारीख धीरे-धीरे पूरे विश्व में लोकप्रिय हो गई।

वहीं, बात भारत की करें, तो हमारे देश में 19 नवंबर 2007 में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया गया था।

क्या है अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 2024 की थीम? (International Men’s Day Theme 2024)

बता दें कि हर इस साल अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने के लिए एक खास थीम तय की जाती है। इस साल की थीम ‘पॉजिटिव मेल रोल मॉडल’ (Positive Male Role Models) तय की गई है। ये थीम उन पुरुषों को सम्मानित करने के लिए है, जो अपने समुदायों में सकारात्मक योगदान करते हैं।