International Joke Day 2025 Date, History, Funny Jokes, Majedar Chutkule in Hindi: जिंदगी में कभी खुशी- कभी गम आता ही रहता है। लेकिन जिंदगी को हंसते-हंसते जीने की कोशिश सभी को करनी चाहिए। हंसी एक ऐसा टॉनिक है जो कई तरह बीमारियों को बिना दवा के ही सही करने की क्षमता रखती है। हंसने न केवल मूड अच्छा होता है बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है।

हंसी एक ऐसी अनमोल चीज है जिसे खरीदा तो नहीं जा सकता है लेकिन एक-दूसरे से खुशियां शेयर करके बांटा जरूर जा सकता है। इसी क्रम में हर साल 1 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मजाक दिवस (International Joke Day) मनाया जाता है। कैसे हुई इस दिन को मनाने की शुरूआत और कैसे दिन को बना सकते हैं खास आइए जानते हैं इसके बारे में।

1 जुलाई को क्यों मनाते हैं इंटरनेशनल जोक डे

इस दिन को सेलिब्रेट करने की शुरुआत 90वीं दशक में हुई थी। ऐसा बताया जाता है कि सन् 1994 में अमेरिकी लेखन वेन रीनागल ने इस दिन को सेलिब्रेट करने के बारे में सोचा था। वेन जब छुट्टियों पर थे तब उन्होंने इस दिन को यूज करने के लिए चुटकले से भरी बुक को प्रमोट किया। 1 जुलाई को आधा साल बीत चुका होता है, इसलिए उन्होंने इस दिन को इसके लिए चुना।

मजेदार जोक्स हिंदी में (Funny Jokes in Hindi)

1- गोलू (टीचर से)- मैम मैं सोच रहा हूं, परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूं
टीचर- क्यों?
गोलू- रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक बॉडी तो बन ही जाएगी…..

2- पप्पू (गप्पू से)- सच्चा प्यार तो बस लड़के करते हैं
गप्पू- वो कैसे?
पप्पू- तभी तो प्यार का भूत होता है….भूतनी नहीं

3- पप्पू- पता है, लड़कियां कभी खुद प्यार का इजहार क्यों नहीं करती हैं?
गप्पू- क्यों?
पप्पू- ताकि ब्रेकअप करते समय वो ये कह सकें
कि तुम ही मेरे पीछे पड़े थे, मैं नहीं…….

4- राजू (सुरेश से)- यार मेरी गर्लफ्रेंड झूठी निकल गई
सुरेश- तुझे कैसे पता चला?
राजू- उसने मुझसे कहा कि मैं अपनी सहेली के साथ फिल्म देख रही हूं,
जबकि उसकी सहेली मेरे साथ थी……

5- बाजार में मुन्रा को एक बेहद सुंदर लड़की दिखी
मुन्ना खड़ा होकर बस उसे देखता ही रह गया
तभी लड़की मुन्ना के पास आई और कहा-
भईया, दिख तो मैं आंख से भी जाऊंगी,
आप अपना मुंह तो बंद कर लो…….