कहते हैं कि हमारे दुनिया में आने से पहले ही हर रिश्ते तय हो जाते हैं लेकिन दोस्ती एक अकेला ऐसा रिश्ता है, जिसे हम खुद चुनते हैं और समय के साथ ये रिश्ता ही हमारे लिए सबसे खास बन जाता है।

वो दोस्त ही है जिससे हम बिना पलभर सोचे अपने मन की हर बात कह सकते हैं, वो दोस्त ही है जो बिना सही-गलत देखे हर मुश्किल में कंधे से कंधा मिलाकर हमारे साथ खड़ा होता है, वो दोस्त ही है जो खुद को मुश्किल में डालकर भी आपको हर मुश्किल से खींच लाता है। दोस्ती के इसी रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day 2024) मनाया जाता है।

क्या है फ्रेंडशिप डे का इतिहास?

साल 1958 में अंतरराष्ट्रीय नागरिक संगठन-वर्ल्ड फ्रेंडशिप क्रूसेड ने देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई 2011 को मित्रता दिवस की औपचारिक घोषणा की। इसके बाद समय के साथ धीरे-धीरे इस दिन को लोग मित्रता के महत्व को समझने और एक दूसरे के प्रति स्नेह को बढ़ाने के लिए खास तरीके से मनाने लगे।

ऐसे में इस खास मौके पर अगर आप भी अपने दोनों के प्रति प्यार जता सकते हैं, साथ ही कुछ खास संदेश भेजकर उन्हें बता सकते हैं कि वे आपकी लाइफ में वो कितना महत्तव रखते हैं।

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज-

आजा लड़ें फिर खिलौनों के लिए
तू जीते मैं हार जाऊं
आजा करें फिर वही शरारतें
तू भागे मैं मार खाऊं
मीठी सी वो गाली तेरी
सुनने को तैयार हूं मैं
तेरा यार हूं मैं…

हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे

सच्चा दोस्त वो है,
जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,
वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,
जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है।

हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे

बदल सी गई है अब यह जिन्दगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं।

हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे

सारे किरदार सो गए थक कर बस तिरी दास्तान चलती रही।

हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे

तेरे पास आया हूं कहने एक बात,
मुझ को तेरी दोस्ती दरकार है।

हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे