कॉफी आज के समय में अधिकतर लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गई है। कुछ लोग जहां अपने हर दिन की शुरुआत एक कप कॉफी की प्याली के साथ करते हैं, तो वहीं कई लोगों के लिए ये उनकी थकान को मिटाने का एकमात्र जरिया है। इसके अलावा कॉफी का सही मात्रा में सेवन सेहत के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी कॉफी पीने के शौकीन हैं, तो अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस के मौके पर इस लेख में हम आपको रेगुलर फ्लेवर से हटकर कॉफी बनाने की तीन आसान रेसिपी बता रहे हैं। इन रेसिपी से तैयार टेस्टी कॉफी पीने के बाद आप यकीनन महंगे से महंगे कैफे में मिलने वाली कॉफी के स्वाद को भूल जाएंगे।

सिनेमन कॉफी (Cinnamon Coffee)

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास में कुछ बर्फ के टुकड़े डालें।
  • इसके बाद गिलास को फॉमेड मिल्क से आधा भर लें।
  • अब एक अलग गिलास में बीट की हुई फ्रेश कॉफी, दालचीनी पाउडर और चॉकलेट सिरप को मिलाकर अच्छी तरह चला लें।
  • इसके बाद कॉफी को धीरे-धीरे दूध में डालें और इस तरह आपकी टेस्टी सिनेमन कॉफी बनकर तैयार हो जाएगी।

कैरेमल ओट मिल्क कॉफी

  • इसके लिए सबसे एक गिलास में कैरेमल सिरप डालें।
  • अब इसमें बीट की हुई फ्रेश कॉफी मिलाएं।
  • इसके बाद गिलास में करीब 2 छोटे चम्मच शुगर पाउडर डालकर सभी चीजों को एक बोतल की मदद से अच्छे से शेक कर लें।
  • इसके बाद एक गिलास में कुछ आइस क्यूब्स लें और इसमें तैयार कॉफी को मिला लें।
  • अब कॉफी में ओट मिल्क मिलाएं और इसके ऊपर से क्रीम डाल लें।
  • इस तरह आपकी टेस्टी कैरेमल ओट मिल्क कॉफी बनकर तैयार हो जाएगी।

हनी फ्रैपे

  • हनी फ्रैपे बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास में एक चम्मच शहद लें।
  • अब इसमें एक से दो चम्मच कॉफी पाउडर मिला लें।
  • इसके बाद गिलास में थोड़ा पानी और आइस डालकर चला लें।
  • आखिर में इसमें थोड़ा और पानी मिलाएं और आपकी स्वाद में लाजवाब हनी फ्रैपे बनकर तैयार है।