जकार्ता में एक विज्ञापन ने तहलका मचा दिया है। दरअसल, यह विज्ञापन एक घर का है जिसे उनकी मालकिन बेचना चाहती है।
अब आप सोच रहे होंगे यह विज्ञापन तो बहुत ही आम है… ट्विस्ट यह है दोस्तों कि घर की मालकिन ने ऑनलाइन विज्ञापन दिया कि उसके मकान में दो बेडरूम, दो बाथरूम, एक तालाब और पार्किंग की जगह उपलब्ध है।
साथ ही विज्ञापन में यह भी लिखा है कि जो यह घर खरीदेगा वह घर की मालकिन से शादी भी कर सकेगा।
इस विज्ञापन के छपते ही महिला के घर पुलिस पहुंच गई। महिला ने पुलिस को साफ-साफ बताया कि उसने अपने प्रॉपर्टी डीलर दोस्त से विज्ञापन के लिए मदद मांगी थी।
Also Read:
दुनिया की सबसे महंगी इस कॉफी के बनाने की विधि देखकर दंग रह जाएंगे…
नग्न फोटो खींची तो देने होंगे 10 भैंसे
कुत्ते संग महिला की यह कैसी शादी?
तभी उसने अपने दोस्त से बताया कि उसे एक पति की तलाश भी है। लिहाजा उसके दोस्त ने ही उसे इस तरह का विज्ञापन देने का सुझाव दिया।