Independence Day Speech In Hindi: भारत के इतिहास का सबसे गौरवपूर्ण दिन 15 अगस्त निकट है। बता दें कि इस साल यानी 15 अगस्त 2023 को भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है। सन् 1947 में 15 अगस्त के दिन ही भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। यही वजह है कि हर साल हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्ष और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं, इस खास मौके पर स्कूलों और कॉलेज में खास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ध्वजारोहण के बाद स्पीच प्रतियोगिता रखी जाती है, जिनमें बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि स्पीच की शुरुआत कैसे करें। साथ ही जानेंगे कुछ खास टिप्स, जो स्वतंत्रता दिवस की स्पीच को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेंगे।

इससे पहले बता दें कि अपको अपनी स्पीच की भाषा को बेहद सरल रखना है। यानी मुश्किल शब्दों के इस्तेमाल से बचें। स्पीच में कठिन शब्दों को रखने से आपको उन्हें बोलने में परेशानी आ सकती है, साथ ही अधिकतर लोग ऐसे शब्द समझ भी नहीं पाएंगे।

ऐसे करें भाषण की शुरुआत

‘इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान, अंधेरे हार गए जिंदाबाद हिन्दोस्तान। स्वतंत्रता दिवस की बधाई, देशभक्ति पर भाषण देना बड़े ही सम्मान और बेहद खुशी की बात होती है। मैं गदगद हूं, क्योंकि आज ये सम्मान और ये खुशी मेरी झोली में आई है। आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय, सम्माननीय शिक्षक, अभिभावक एवं साथियों। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करने का सुअवसर प्राप्त कर मुझे हर्ष की अनुभूति हो रही है। यह हमारा 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह है। ये ही वो दिन है जिसके लिए हमारे देश के ना जानें कितने देशभक्तों ने खुशी-खुशी मौत को गले लगा लिया, कितने मासूमों ने अपने जीवन का बलिदान दे दिया। ऐसे में चलो आज फिर से वो नजारा याद कर लें जो शहीदों के दिल में ज्वाला थी, उसे जरा महसूस कर लें जिसके रगो में खून बहकर आजादी पहुंची किनारे थी। (इसके बाद तैयार स्पीच बोलना शुरू करें)

स्पीच में जरूर शामिल करें ये प्वाइंट्स

  • महात्मा गांधी सहित भगत सिंह का आजादी में योगदान की बात करें।
  • आप कह सकते हैं कि ‘हमें इस बात का गर्व और अभिमान हमेशा होना चाहिए कि हम स्वतंत्र भारत में जन्मे हैं।’
  • हमारे देश का नाम ‘इंडिया’ सिंधु नदी के नाम पर पड़ा।
  • 15 अगस्त 1947 में भारत की आजादी के बाद पहली बार जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।
  • अपने भाषण में स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताएं।
  • भारत में आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कैसे करें? इसे लेकर बात करें।
  • तथ्यात्मक बातों का जिक्र जरूर करें, साथ ही किसी भी स्वतंत्रता सेनानी को लेकर किसी भी तरह की नकारात्मक बात न कहें।