How To Use Onion Juice For Naturally Black Hair:बालों का समय से पहले सफेद होना एक आम समस्या है। आजकल पुरुषों से लेकर महिलाएं तक कम उम्र में होने वाले सफेद बालों से परेशान हैं। सफेद बाल (white hair)आपको उम्र से पहले ही उम्रदराज जाहिर करते हैं। सफेद बालों को कलर करने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खें अपनाते हैं। ग्रे हेयर (gray hair)से छुटकारा पाने के लिए कुछ लोग कैमिकल बेस्ड हेयर कलर (chemical based hair color)का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोग बालों पर नैचुरल मेहंदी (natural mehandi)लगाकर सफेद बालों को कलर करते हैं। सफेद बालों (white hair)पर मेहंदी का इस्तेमाल साफ दिखता है।

आप भी सफेद बालों से परेशान हैं तो कुछ देसी नुस्खों(home remedies)को अपनाएं। कुछ देसी नुस्खें ऐसे है जो साइटिफिक तरीके (scientific methods)से बालों को सफेद होने से रोकते हैं और बालों का रंग काला करते हैं। आइए जानते हैं कि सफेद बालों को काला करने में कौन-कौन से नुस्खें असरदार हैं।

ब्लैक टी से करें सफेद बालों को काला: (Make hair black with black tea)

कैफीन से भरपूर ब्लैक टी बालों को काला करने में बेहद असरदार साबित होती है। एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर ब्लैक टी नैचुरल तरीके से बालों को काला करने के लिए बेस्ट है। बालों पर इसका इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और बाल हेल्दी रहते हैं।

ब्लैक टी का बालों पर कैसे इस्तेमाल करें: (How to use black tea on hair)

दो से तीन ग्लास पानी में 3 से चार चम्मच ब्लैक टी और एक चम्मच नमक डालें और इसे कुछ देर अच्छे से पकाएं। जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे छानकर अपने बालों पर लगाएं और उसे 15-20 मिनट तक सूखने दें। नियमित रूप से इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे।

प्याज के रस से करें सफेद बालों को काला: (Make hair black with onion juice)

हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक प्याज ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि बालों को काला भी करती है। इसमें सल्फर कंटेंट ज्यादा होता है जिससे बालों की सतह और जड़ों को पोषण मिलता है। एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर प्यास का जूस डैंड्रफ से निजात दिलाता है और बालों को पोषण देता है। प्याज के एंटी-ऑक्सीडेंट गुण बालों को काला करते हैं और बालों को सफेद होने से बचाते हैं।

प्याज का रस स्कैल्प से लेकर बालों तक को पोषण देता है। आप किसी स्प्रे बॉटल में प्याज का रस डालकर बालों पर स्प्रे करें और उससे मसाज करें। आप इस जूस को रात में बालों में लगाकर भी छोड़ सकती हैं। हफ्ते में इस जूस का इस्तेमाल 2-3 बार करें आपको फायदा पहुंचेगा।