अक्सर महिलाएं फेशियल हेयर से परेशान रहती है। फेशियल हेयर में सबसे ज्यादा बाल ठोड़ी, होंठों के ऊपर और माथे पर होते हैं। इन बालों की वजह से स्किन का रंग डार्क तक दिखने लगता है। कुछ महिलाओं के चेहरे पर बाल ज्यादा आते हैं। फेशियल हेयर की परेशानी महिलाओं में बढ़ती जा रही है। चेहरे के ये अनचाहे बाल हार्मोनल असंतुलन और कई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण होती है।

फेशियल हेयर से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के ट्रीटमेंट कराती हैं। कुछ ट्रीटमेंट काफी पेनफुल होते हैं जिसकी वजह से स्किन में सूजन तक आ जाती है। चेहरे की स्किन ज्‍यादा संवेदनशील होती है इसलिए चेहरे पर वैक्‍स जैसा पेनफुल ट्रीटमेंट बार-बार परेशान करता है। आप भी फेशियल हेयर से परेशान हैं तो स्किन स्पेशलिस्ट डॉ गीतिका मित्तल गुप्ता के टिप्स को अपनाएं।

एक्सपर्ट के मुताबिक स्किन के बालों से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर शेव करना सबसे आसान और आरामदायक तरीका है। शेव करके आसानी से फेशियल हेयर से छुटकारा पाया जा सकता है। डॉ गीतिका मित्तल गुप्ता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि वो हमेशा फेशियल हेयर को रिमूव करने के लिए फेस शेविंग करने की सलाह देती हैं।

फेस शेविंग एक आसान, दर्द रहित और किफायती तरीका है। विशेषज्ञ ने फेस शेविंग करने के लिए पांच तरीकों को अपनाया है जो आपको अपना चेहरा शेव करते समय ध्यान में रखना चाहिए।

  • एक्सपर्ट के मुताबिक आप ड्राई चेहरे पर शेव न करें। चेहरे पर रेजर का उपयोग करने से पहले अपना चेहरा धो लें और इसे नम छोड़ दें।
  • आप फेस के जिस हिस्से के बाल हटाना चाहती हैं उस हिस्से पर शेविंग जेल या क्रीमी क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्रीम या जेल का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन ड्राई नहीं रहेगी और लेजर स्मूथ रहेगा।
  • आप जिस दिशा में बाल काट रही हैं उसी दिशा में छोटे-छोटे सिंपल स्ट्रोक्स फॉलो करें।
  • याद रखें कि रेजर का इस्तेमाल कभी भी मुहांसों या ब्रेकआउट पर नहीं करें। रेजर का इस्तेमाल करने से मुहांसों के बिगड़ने का खतरा बढ़ सकता है।
  • शेव करने के बाद आप उस हिस्से पर बर्फ से मसाज करें। शेव वाली स्किन पर एंटीबायोटिक क्रीम या एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं।