गर्मी में धूप,धूल-मिट्टी और बढ़ता पॉल्यूशन आपकी स्किन की सारी रंगत को छीन लेता है। सूरज की हानिकारक किरणें स्किन को बेहद नुक़सान पहुंचाती हैं। यह सन रेज़ टैनिंग का कारण बनती हैं और स्किन को डार्क बनाती हैं। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ टैनिंग की समस्या भी बढ़ती जाती है। सन टैनिंग से स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है और स्किन का रंग काला पड़ने लगता है। चेहरे की स्किन ज्यादा संवेदनशील होती है इसलिए इन हानिकारक किरणों का चेहरे पर ज्यादा असर होता है।
सूरज की ये किरणे स्किन को रूखा और बेजान बना देती है। गर्मी में आप भी स्किन को टैनिंग से बचाना चाहते हैं तो दूध की मलाई का इस्तेमाल करें। मलाई का इस्तेमाल करने से स्किन की टैनिंग रिमूव होगी और स्किन में भी निखार आएगा। मलाई का इस्तेमाल अगर ठीक तरीके से किया जाए तो स्किन की टैनिंग को आसानी से रिमूव किया जा सकता है और चेहरे में भी निखार लाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि मलाई कैसे टैनिंग को रिमूव करती है और इसका इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखें।
मलाई कैसे स्किन की टैनिंग रिमूव करती है
रोज़ाना मलाई का इस्तेमाल स्किन पर किया जाए तो स्किन मॉइश्चराइज रहती है। मलाई के कूलिंग इफेक्ट स्किन को ठंडा करते हैं और सनबर्न को हील करने में मदद करते हैं। टैनिंग रिमूव करने के लिए कैमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप मलाई का इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन की ड्राईनेस दूर होगी और स्किन में भी निखार आएगा।
मलाई लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
- टैनिंग रिमूव करने के लिए मलाई का इस्तेमाल कर रही हैं तो सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। स्किन पर मौजूद गंदगी,मैल या मेकअप को हटाने के बाद ही आप मलाई का चेहरे पर इस्तेमाल करें।
- टैनिंग रिमूव करने के लिए चेहरे पर मलाई लगाने से पहले उसका पैच जरूर टेस्ट कर लें। कुछ लोगों की स्किन ज्यादा संवेदनशील होती है जिससे उन्हें एलर्जी का खतरा हो सकता है। पैच टेस्ट करके मलाई लगाने से स्किन पर किसी भी तरह का इंफेक्शन होने का खतरा कम रहेगा।
- पुरानी या खराब मलाई से स्किन में जलन हो सकती है इसलिए ताजी मलाई का ही इस्तेमाल करें।
- टैनिंग रिमूव करने के लिए मलाई का इस्तेमाल कर रही हैं तो सबसे पहले हाथों को वॉश कर लें। वॉश करने के बाद हल्के हाथों से चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- मसाज के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। स्किन पर गर्म पानी का इस्तेमाल आपकी स्किन को डल बना देगा और स्किन की रंगत खराब दिखेगी।