खूबसूरत और शाइनी बाल हमारी पर्सनालिटी में निखार लाते हैं। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए हम कई तरह के कैमिकल ट्रीटमेंट कराते हैं ताकि बाल शाइनी और स्मूथ दिखें। बालों को स्ट्रेट करने के लिए हम स्मूथनिंग और रिबॉन्डिंग कराते हैं। ऐसे बालों के लिए कैमिकल का ज्यादा इस्तेमाल होता है जिसकी वजह से बाल बेहद ड्राई होने लगते हैं। ड्राई बालों ना सिर्फ देखने में खराब लगते हैं बल्कि पूरी तरह फ्रिजी भी हो जाते हैं।

कई बार जिन बालों पर कैमिकल का इस्तेमाल नहीं होता वो भी फ्रिजी हो जाते हैं। फ्रिजी बालों के लिए कई कारण जिम्मेदार है जैसे खान-पान की खराबी, पोषक तत्वों की कमी और खराब प्रोडक्ट का बालों पर इस्तेमाल। ऐसे बाल अक्सर वॉश करने के बाद फूले-फूले दिखते हैं। ऐसे बालों को सुलझाना बेहद मुश्किल काम होता है। इन बालों को सुलझाने पर हेयर फॉल का खतरा अधिक रहता है। आप भी फ्रिजी बालों से परेशान हैं तो कुछ खास उपायों को अपनाएं।

अंडे का मास्क लगाएं:

फ्रिज़ी बाल अक्सर रूखे बाल होते हैं, इसलिए बालों को मॉइस्चुराइज करना जरूरी है। मॉइस्चराइज करने के लिए आप बालों पर अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अंडे के साथ दही मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती है। इस मास्क से बाल मॉइश्चराइज रहते हैं। इसे लगाने से हेयर फॉल की परेशानी भी दूर होगी।

नहाने से पहले करें नारियल तेल से मसाज:

नारियल तेल में लॉरिक एसिड मौजूद होता है जिससे ऑयलिंग करने पर बाल उसे आसानी से अवशोषित कर लेते हैं। इसका इस्तेमाल बालों पर करने से बाल हाइड्रेट रहते हैं। ये बालों में प्रोटीन की कमी को पूरा करता है और फ्रिजी बालों से निजात दिलाता है। अगर आपके बाल नहाने के बाद फ्रिजी रहते हैं तो वॉश करने से पहले नारियल तेल से मसाज करें।

एलोवेरा नैचुरल कंडीशनर का काम करता है:

एलोवेरा का इस्तेमाल बालों पर कंडीशनर की तरह काम करता है। ये बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। इसे बालों पर लगाने से बाल फ्रिजी नहीं दिखते हैं। आप एलोवेरा के साथ तीन बूंदों सेडरवुड एसेंशियल ऑयल की मिलाएं और उसे बालों पर आधा घंटे तक लगाएं और उसके बाद बालों को वॉश कर लें, आपको फ्रिजी बालों से निजात मिलेगी।