हमारी स्किन को हर मौसम में खास केयर की जरूरत होती है। हमारी स्किन नैचुरल तरीके से तेल का उत्पादन करती है लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती रहती है तो स्किन में तेल का उत्पादन कम होने लगता है। नैचुरल ऑयल स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने में बेहद मददगार साबित होता है। जब स्किन में नैचुरल ऑयल बनना बंद हो जाता है तो स्किन रूखी और बेजान होने लगती है और स्किन में ब्रेकआउट का खतरा बढ़ जाता है।

स्किन पर नैचुरल ऑयल की कमी होने से स्किन पर फाइन लाइन और झुर्रियां दिखने लगती हैं। स्किन को जवान और खूबसूरत बनाने के लिए फेशियल ऑयल बेहद असरदार साबित होते हैं। उम्र बढ़ने पर फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करने से स्किन मॉइश्चराइज रहती है और स्किन पर प्रदूषण का असर भी कम होता है।

आप भी स्किन को लम्बे समय तक जवान और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो इन दो फेशियल ऑयल से रोज़ाना मसाज करें। फेशियल ऑयल से मसाज करने से स्किन की खूबसूरती बरकरार रहती है। आइए जानते हैं कि स्किन को जवान और खूबसूरत बनाने के लिए किन दो फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करें।

जोजोबा ऑयल से करें रोज़ मसाज:

स्किन को खूबसूरत और जवान बनाने के लिए जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करें। विटामिन E,B,जिंक और कॉपर से भरपूर ये ऑयल स्किन को हेल्दी और जवान बनाए रखता है। ये तेल उम्र बढ़ने पर भी स्किन में नैचुरल ग्लो को बनाए रखता है। चेहरे के झुर्रियों को दूर करता है।

अगर आपको स्किन से संबंधित किसी तरह का इंफेक्शन हैं तो भी आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये तेल स्किन को सॉफ्ट और खूबसूरत बनाता है। स्किन का नैचुरल तरीके से ट्रीटमेंट करने वाले इस ऑयल के कोई साइड इफेक्ट होने का डर नहीं है। आप रोजाना चेहरे को वॉश करने के बाद इस तेल से स्किन की मसाज कर सकती हैं।

बादाम का तेल लगाएं:

बादाम का तेल ऐसा हेल्दी ऑयल है जो स्किन को तरोताजा और खूबसूरत बनाए रखने में असरदार साबित होता है। इस तेल से लगातार मसाज करने से स्किन सॉफ्ट रहेगी साथ ही स्किन के कई विकारों जैसे फेस स्पॉट्स और डार्क सर्कल्स से निजात मिलेगी। विटामिन ई और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर ये तेल स्किन को हेल्दी बनाए रखने में असरदार साबित होता है।

बादाम के तेल में विटामिन D,A,कैल्शियम, जिंक, पौटेशियम, फास्फोरस, आयरन, मैंगनीज और ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर होता है जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में असरदार है।