सफेद बाल एक ऐसी परेशानी है जो कम उम्र में ही लोगों को बुजुर्ग बना रही है। खराब डाइट,बिगड़ता लाइफस्टाइल, तनाव,कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल बालों को समय से पहले सफेद बना रहा है। कुछ मामले तो ऐसे भी सामने आए हैं जिसमें सफेद बाल चेहरे की स्किन और बॉडी से बिल्कुल मैच नहीं करते। सफेद बाद देखकर कोई हम उम्र इंसान भी किसी को आंटी या अंकल कह कर पुकार लेता है।
अक्सर लोग सफेद बालों से शर्मिंदा महसूस करते हैं और उन्हें छुपाने के लिए कॉस्मेटिक कलर या मेहंदी की कोटिंग बालों पर चढ़ाते जाते हैं। ऐसे बाल देखने में भी ठीक नहीं लगते और हर 15 दिन पर बालों पर कलर करना स्किन की सेहत के लिए भी ठीक नहीं है। ज्यादा कलर डाई का बालों पर इस्तेमाल करने से स्कैल्प पर इंफेक्शन का खतरा अधिक रहता है।
आप भी कम उम्र में होने वाले सफेद बालों से परेशान हैं तो कुछ देसी नुस्खों को अपनाएं। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट आपके बचे हुए काले बालों को भी सफेद कर सकते हैं इसलिए आप देसी चीजों से अपने बचे हुए बालों को काला बनाएं रखें। बालों पर कुछ खास तेल का इस्तेमाल करके आप अपने बालों को काला बनाए रख सकते हैं।
खास ऑयल से बालों पर ऑयलिंग करने से ना सिर्फ बालों को पोषण मिलता है बल्कि बाल काले भी रहते हैं। भृंगराज ऑयल एक ऐसा तेल है जिसका इस्तेमाल बालों पर बेहद असरदार साबित होता है। इसका इस्तेमाल बालों पर करने से बालों को जड़ों तक पोषण मिलता है और बाल हेल्दी रहते हैं। आइए जानते हैं कि ये तेल कैसे बालों को काला करता है और इसका इस्तेमाल कैसे करें।
भृंगराज तेल बालों को कैसे करता है काला
भृंगराज एक ऐसा तेल है जो बालों को नैचुरल तरीके से काला करता है। आयुर्वेद में भृंगराज को सफेद बालों के लिए असरदार बताया गया है। सफेद बालों से परेशान लोग इस तेल को नेचुरल डाई की तरह इस्तेमाल करते हैं। इस तेल को बालों पर लगाने से बालों का रंग काला होता है और दिमाग शांत रहता है। ये तेल बालों की कई समस्याएं दूर करता है। इस तेल से बालों की मसाज करने से हेयर फॉल से बचाव होता है और बॉल स्ट्रॉन्ग होते हैं।
भृंगराज तेल से कैसे करें मसाज
सफेद बालों को काला करने के लिए आप भृंगराज तेल को कटोरी में लें और उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों तक लगाएं और कुछ देर बालों की मसाज करें। इस तेल को एक से दो घंटे बालों पर लगा रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश कर लें। हफ्ते में दो से तीन बार इस तेल को लगाने से बाल काले रहेंगे।