सॉफ्ट, सिल्की और हाइड्रेटेड हेयर हर महिला की पसंद में शामिल है। ऐसे बाल हर किसी को नहीं मिलते। ऐसे बालों को पाने के लिए महिलाएं बेहद जतन करती हैं। सिल्की, शाइनी और स्ट्रेट हेयर के लिए महिलाएं पार्लर में जाकर स्मूथनिंग कराती है, तरह-तरह के हेयर स्पा लेती हैं, तब जाकर सीमित समय के लिए बाल सिल्की बनते हैं। कैमिकल प्रोडक्ट का बालों पर अधिक इस्तेमाल बालों को डैमेज करता है। आपके बाल भी घुंघराले, रूखे और बेजान हैं तो आप उन्हें बिना किसी कैमिकल ट्रीटमेंट के भी सिल्की बना सकती हैं।

बालों को सिल्की बनाने के लिए बालों पर कच्चे दूध का इस्तेमाल कीजिए। बालों पर कच्चे दूध का इस्तेमाल ना सिर्फ बालों को पोषण देगा बल्कि बालों को सॉफ्ट और शाइनी भी बनाएगा। दूध का सेवन जिस तरह सेहत के लिए फायदेमंद है उसी तरह बालों के लिए भी फायदेमंद है। पोषक तत्वों से भरपूर दूध का इस्तेमाल अगर कुछ चीजों के साथ किया जाए तो बालों को आराम से सिल्की और शाइनी बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि बालों को सिल्की और शाइनी कैसे बनाएं।

कच्चे दूध के साथ करें शहद का इस्तेमाल:

कच्चे दूध के साथ अगर शहद का इस्तेमाल किया जाए तो बालों को काफी फायदा पहुंचेगा। औषधीय गुणों से भरपूर शहद का इस्तेमाल बालों की ड्राईनेस दूर करेगा। शहद का बालों पर इस्तेमाल ना सिर्फ बालों को हेल्दी बनाएगा बल्कि स्कैल्प को भी हेल्दी रखेगा। कच्चे दूध के साथ शहद का इस्तेमाल करने के लिए आप एक कटोरी में दूध लें और उसमें 2-3 चम्मच शहद मिलाएं। तैयार पेस्ट को रूई की मदद से स्कैल्प से लेकर बालों तक पर लगाएं। इस पेस्ट को बालों पर आधा घंटे लगाएं और फिर बालों को वॉश कर लें।

कच्चे दूध के साथ करें एलोवेरा का इस्तेमाल:

बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए आप बालों पर कच्चे दूध के साथ एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल विटामिन ए और विटामिन इ से भरपूर होती है जो बालों को पोषण देती है। इस पेस्ट को बालों पर आधा घंटे तक लगाएं और फिर बालों को वॉश कर लें।

बालों पर दूध और केला लगाएं:

बालों की ड्राईनेस दूर करने और बालों को सिल्की बनाने के लिए आप दूध के साथ केले का इस्तेमाल करें। केला ऐसा सुपरफूड है जो सेहत की तरह बालों को भी फायदा पहुंचाता है। केले और दूध के मास्क को तैयार करने के लिए आप एक केले को अच्छे से फेट लें और उसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं। तैयार मास्क को बालों पर आधा घंटे तक लगाएं और बालों को वॉश कर लें।