रमजान के 30 रोज़े रखने के बाद चेहरे पर बेहद फर्क पड़ता है। रमजान में बॉडी में पानी की कमी हो जाती है और स्किन बहुत ड्राई,सूखी हुई और बेजान दिखने लगती है। कुछ लोगों की स्किन इस दौरान बेहद ऑयली भी हो जाती है। रमजान में ऑयली फूड्स के सेवन का असर स्किन पर साफ दिखता है। स्किन चिपचिपी और गंदगी दिखती है। ईद के मौके पर आप नए-नए कपड़े पहनेंगी, चूड़ियां और मेहंदी लगाएंगी,इतने श्रृंगार के बाद चेहरा सूना हो तो सब श्रृंगार बेमायने लगता है। आप भी ईद के दिन खूबसूरत और स्टाइलिश ड्रेस में हसीन दिखना चाहती हैं तो अपने चेहरे पर थोड़ा सा ध्यान दें। चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए आप चॉकलेट का पैक लगाएं। चॉकलेट का पैक स्किन की रंगत में निखार लाता है, स्किन को एक्सफोलिएट करता है।
कई रिसर्च में ये बात साबित हो चुकी है कि एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर कोको से बनी चॉकलेट दिल को हेल्दी रखने में जितनी असरदार है उतनी ही स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में भी असरदार है। रिसर्च के मुताबिक डार्क चॉकलेट वास्तव में स्किन पर टॉनिक की तरह असर करती है। डार्क चॉकलेट में कैटेचिन, पॉलीफेनोल्स और फ्लेवेनॉल्स होते हैं, जो शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं।
चॉकलेट में मौजूद फ्लेवोनोल्स न केवल स्किन को हानिकारक यूवी किरणों से बचाते हैं बल्कि स्किन को हाइड्रेट भी रखते हैं। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन की रंगत में निखार आता है। गर्मी में इस पैक को लगाने से ब्लड फ्लो दुरुस्त रहता है। कोको, पिघली हुई चॉकलेट और अन्य सामग्रियों से युक्त ये पैक स्किन की रंगत में निखार लाएगा और ईद के दिन आपका चेहरा खिला-खिला दिखेगा।
सामग्री:
1 बड़ा चम्मच कोको नेचुरल कोको पाउडर
चुटकी भर दालचीनी
1 बड़ा चम्मच शहद
चॉकलेट का मास्क बनाने के लिए आप एक कटोरे में कोको पाउडर, शहद और दालचीनी मिलाएं। सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अगर पेस्ट आपको ज्यादा गाढ़ा दिख रहा है तो आप इसे पतला करने के लिए इसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। तैयार पेस्ट को आप आंखों से बचाते हुए चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस पेस्ट को आप 20 मिनट तक चेहरे से लेकर गर्दन तक पर लगा रहने दें और उसके बाद चेहरे को वॉश कर लें।
हफ्ते में दो बार इस पेस्ट का इस्तेमाल चेहरे पर करने से चेहरे की रंगत में निखार आएगा। चॉकलेट और शहद एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है जो स्किन पर ऑयल को कंट्रोल करता है। इस पैक को लगाने से मुंहासे होने का कोई खतरा नहीं रहता। ये पैक स्किन से बैक्टीरिया का सफाया करता है।