जिस तरह हाथों की रेखाओं को देखकर ज्योतिषी आपके बारें में बता सकता है उसी तरह से आपके पैरों को देखकर भी आपके बारें में भविष्यवाणी की जा सकती है। अक्सर हमने देखा है कि हाथों में अलग-अलग तरह के निशान होते हैं इसी तरह से पैरों पर भी भिन्न- भिन्न प्रकार के निशान होते हैं, जो मनुष्य के जीवन पर असर डालते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अगर आपके और आपके जीवनसाथी के पैरों में अलग-अलग निशान अलग-अलग बातों की ओर इशारा करते हैं।

पैरों के निशानों के बारें में कहा जाता है कि अगर आपके पैरों में कमल का निशान है तो ये राजनीति में सफलता की ओर इशारा करते हैं। जिस व्यक्ति के पैर में कमल का निशान है उसके बारे में कहा जाता है कि ऐसा व्यक्ति राजनीति में सफलता प्राप्त करेगा। इतना ही नहीं ऐसा व्यक्ति समाज में बहुत मान-सम्मान प्राप्त करेगा। समाज में लोग इस व्यक्ति की बहुत इजजत मिलेगी।

पैर की सबसे छोटी अंगुली के बारे में कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति की सबसे छोटी अंगुली के नीचे कोई रेखा आ जाती है तो ऐसा व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र में बहुत नाम करेगा और भाग्य उसका साथ देगा। ऐसे लोगों की किस्समत बहुत अच्छी होती है। वहीं अगर किसी व्यक्ति के तलवे में कोई टी अक्षर जैसी आकृति बनती हुई प्रतीत होती है तो ऐसे व्यक्ति के बारे में कहा जाता है कि इसे हर काम में सफलता मिलेगी और वो अपने काम में नाम रोश्न करेगा।

वहीं अगर किसी व्यक्ति की अंगुलियों और एड़ी के बीच के भाग में किसी तरह के गोले का निशान है तो वो व्यक्ति अपार धन का मालिक होता है परंतु धन पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। ऐसे व्यक्ति को मेहनत करने पर सफलता मिलेगी और खूब कामयाबी मिलेगी। वहीं जिस व्यक्ति के पैर की सबसे छोटी उंगली किनारे से थोड़ी सी नीचे ऊपर की ओर होती है तो वह व्यक्ति भोग विलास में रुचि लेने वाला होता है। लेकिन ऐसे व्यक्ति के बारे में कहा जाता है कि ऐसा व्यक्ति अपने गुण और कर्मों से समाज एवं कार्यक्षेत्र में खूब नाम कमाता है।