चेहरे के मुहांसे फेस पर दाग की तरह दिखते हैं। मुहांसों की परेशानी किसी भी उम्र में लोगों को परेशान कर सकती है। अक्सर ये परेशानी 18 साल की उम्र के बाद युवाओं को ज्यादा परेशान करती है। चेहरे पर मुहांसे तब होते हैं जब स्किन के छोटे-छोटे रोमकूप या हेयर फॉलिकल्स बंद होने लगते हैं। वसामय ग्रंथि स्किन की सतह के पास पाई जाने वाली छोटी ग्रंथियां हैं जो बालों के फॉलिकल्स से जुड़ी होती हैं। मुंहासे होने पर, ग्रंथियां बहुत अधिक सीबम का उत्पादन करना शुरू कर देती हैं। यह अतिरिक्त सीबम का उत्पादन डेड स्किन सेल्स के साथ मिलता है और ये दोनों पदार्थ हेयर फॉलिकल्स पर एक ढक्कन बनाते हैं। आम तौर पर त्वचा में रहने वाले बैक्टीरिया बंद रोम को दूषित और संक्रमित कर सकते हैं और मुहांसों का कारण बनते हैं।

महिलाओं में मुहांसे होने के लिए और भी कई कारण जिम्मेदार हैं जैसे पीरियड के दौरान और ओवरी सिंड्रोम,स्टेरॉयड दवाएं और स्मोकिंग करने के कारण भी चेहरे पर मुहांसे हो सकते हैं। अक्सर लोग मुहांसों का इलाज कराने से डरते हैं। चेहरे के मुहांसे पर दवाईयों का साइड इफेक्ट होने का डर अधिक रहता है।

अगर आप भी हर दिन चेहरे पर बढ़ते मुहांसों से परेशान हैं और दवाईयों के साइड इफेक्ट से बचना चाहते हैं तो कुछ देसी नुस्खो को अपनाएं। चेहर पर अगर कुछ खास तरह के तेल से मसाज की जाए तो असानी से चेहरे को एक्ने फ्री बनाया जा सकता है। हेल्थलाइन के मुताबिक कुछ तेल ऐसे है जिनका इस्तेमाल स्किन पर करने से चेहरे के मुहांसों को असानी से दूर किया जा सकता है।

नारियल तेल से मसाज करें मुहांसों से निजात मिलेगी:

अगर आप चेहरे के मुहांसों से परेशान हैं तो चेहरे पर नारियल का तेल लगाएं। नारियल का तेल स्किन को पोषण देता है साथ ही स्किन को मॉइश्चराइज करता है। विटामिन-ई और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर इस तेल का इस्तेमाल फेस को वॉश करके किया जाए तो चेहरे के मुहांसों से असानी से निजात पाई जा सकती है।

बादाम का तेल लगाएं चेहरा एक्ने फ्री होगा:

पोषक तत्वों से भरपूर बादाम का तेल मुहांसों पर टॉनिक की तरह असर करता है। बादाम का तेल स्किन की परेशानियों को दूर करता है। इसका इस्तेमाल चेहरे के मुहांसों पर किया जाए तो स्किन को आसानी से क्लीन बनाया जा सकता है। ये तेल चेहरे में गहराई से अवशोषित हो जाता है। ये एंटीबैक्टीरियल है जो मुहांसों को कम करने में मददगार है।

लौंग का तेल लगाएं जल्द दूर होंगे मुहांसे:

लौंग के तेल में यूगनोल नामक एक कंपाउंड पाया जाता है जिसमे एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। ये कंपाउंड चेहरे के मुहांसों को ठीक करने और स्किन की सूजन को दूर करने में असरदार साबित होता है। ये तेल स्किन इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरियाज से लड़ता है और मुहांसों को दूर करता है। रोजाना चेहरा वॉश करने के बाद चेहरे पर लौंग का तेल लगाएं आपके चेहरे के मुहांसे दूर होंगे।