फेमस कॉमेडियन और ‘द कपिल शर्मा’ शो में ‘नानी’ का किरदार निभाने वाले अली असगर ने कॉमेडी की दुनिया में काफी नाम कमाया है। उन्होंने कपिल शर्मा के शो में ‘नानी’ के नाम से अपनी पहचान बनाई। अली असगर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अगर वह आज एक्टर नहीं होते तो शायद शेफ होते। उन्होंने शेफ बनने का सपना देखा था। आमतौर पर अली महिलाओं का किरदार ही करते दिखते हैं और शायद इस वजह से उन्हें इसी तरह के रोल भी ऑफर होते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, द कपिल शर्मा शो के लिए अली को हर एपिसोड के लिए 5-7 लाख रुपए मिलते हैं। आइए जानते हैं नानी यानि अली असगर के लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
दो बच्चों के पिता हैं: रिपोर्ट्स के अनुसार, असल जिंदगी में अली असगर शादीशुदा हैं। अली की पत्नी का नाम सिद्दीका असगर है और उनके दो बच्चे भी हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम नुयान और बेटी का नाम अदा रखा है। इसके अलावा उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि शूटिंग खत्म होने के बाद वह अपनी फैमिली के साथ समय बिताते हैं। साथ ही दोस्तों को भी बराबर का समय देते हैं।
नानी का किरदार करने पर है गर्व: एक इंटरव्यू के दौरान, अली ने बताया था कि उनकी मां, बेटी और पत्नी उनका सबसे अधिक ध्यान रखती हैं और उनके बिना वह अपनी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। अली ने बताया था कि उनको पहचान भी महिला के किरदार को निभाने के बाद ही मिली। इतना ही नहीं जितनी मोहब्बत उन्हें ‘नानी’ का किरदार निभाने के बाद मिली उतनी कई टीवी शो या फिल्मों को करने से भी नहीं मिली। इसलिए उन्हें नानी का किरदार निभाने पर गर्व है।
कब हुई थी करियर की शुरुआत: रिपोर्ट्स के अनुसार, अली ने 1987 में दूरदर्शन के शो ‘एक दो तीन चार’ से एक्टिंग करियर शुरू कर किया था। उस समय उनकी उम्र करीब 21 साल थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान 2000-08 के बीच एकता कपूर के शो ‘कहानी घर घर की’ से मिली थी, जिसमें उन्होंने कमल अग्रवाल का रोल किया था।
महिला के रोल से हो गए हैं बोर: इंटरव्यू के दौरान अली ने बताया था कि अब वह महिला का किरदार निभाते-निभाते बोर हो चुके हैं। इस वजह से उन्होंने अपनी असली पहचान भी खो दी है। बता दें कि सिर्फ महिला के रोल का ऑफल मिलने के कारण अली 8 महीने तक घर पर ही बैठे थे क्योंकि उन्होंने इस वजह से कई ऑफर्स रिजेक्ट कर दिए थे।