करवा चौथ सुहागन महिलाओं के लिए खास दिन है। हिंदू धर्म में इस दिन का खास महत्व है। पंचांग के मुताबिक ये व्रत हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं और शाम को चांद देखकर इस उपवास को खतम करती हैं। इस साल करवा चौथ का वृत महिलाएं 1 नवंबर को रखेंगी। कुछ महिलाओं का इस साल पहला करवा चौथ होगा तो कुछ रिपीट कर रही होंगी।

हर महिला इस दिन नई नवेली दुल्हन की तरह दिखना और सजना चाहती है। आप भी इस दिन खूबसूरत और नई दुल्हन की तरह दिखना चाहती हैं तो अपनी स्किन पर अभी से केयर करना शुरु कर दें। स्किन केयर की कुछ खराब आदतों को बदल लें और कुछ स्किन केयर रुल्स को अपना लें तो आप आसानी से अपनी स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकती हैं। हम आपको कुछ स्किन केयर टिप्स के बारे में बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं।

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए दूध से मसाज करें

करवा चौथ पर आप स्किन को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो आप स्किन की दूध से मसाज करें। कच्चा दूध लें और उसे कॉटन में भिगोंए और फिर चेहरे पर लगाकर चेहरे की मसाज करें। कच्चा दूध स्किन को मॉइश्चराइज करेगा और स्किन की ड्राईनेस को दूर करेगा। रोजाना कुछ दिनों तक कच्चे दूध से मसाज करेंगी तो स्किन ग्लो करने लगेगी और आप करवा चौथ पर खूबसूरत दिखेंगी।

चेहरे को निखारने के लिए गुलाब और दूध का पैक लगाएं

गुलाब का पैक लगाएं स्किन ग्लो करेगी। गुलाब का पैक बनाने के लिए आप ताजा गुलाब की पत्तियां लें और उन्हें पीस लें। इन पत्तियों में कच्चा दूध मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। कुछ देर बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें। हफ्ते में दो बार इस पैक को लगाने से चेहरे पर निखार दिखेगा।

चेहरे पर ब्लैक हेड्स से नहीं करें छेड़-छाड़

अगर आपके चेहरे पर ब्लैक हेड्स या पिंपल्स हैं तो आप उनसे छेड़-छाड़ नहीं करें। चेहरे पर नाखून से खरोचने से चेहरे पर दाने या मुहांसे फैल सकते हैं और जो घाव भी बन सकते हैं। आप स्किन की केयर करना चाहती हैं तो अपनी इस आदत को बदल लें।

चेहरे पर पैक लगाएं

चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो चेहरे पर नेचुरल पैक लगाएं। पैक बनाने के लिए आप 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी मिलाएं और सब चीजें मिक्स करके पैक तैयार करें। तैयार पैक को 10 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और उसके बाद चेहरा वॉश करें। ये पैक आप हफ्ते में दो बार लगाएं आपकी स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत दिखेगी।