क्या आप पुरा दिन ऑफिस में मेहनत करते हैं और फिर भी प्रोडक्टिविटी दूसरों से बेहद कम है? आपको जरूरत है अपने काम करने के अंदाज में थोड़े बदलाव की। इसके लिए आपको बेहद आसान से तरीके अपनाने होंगे। जानिए क्या-
1. डिस्ट्रैक्शन से दूर रहें- आपने देखा होगा अधिकतर लोग सोशल मीडिया सर्फिंग, फालतू की चर्चा जैसी दूसरी चीजों की वजह से काफी समय बर्बाद कर बैठते हैं। इससे बचना सीखें और समय का सदुपयोग करें।

2. मल्टीटास्किंग ना करें- दिमाग एक बार में दो काम ठीक प्रकार से नहीं कर सकता। यह साबित हो चुका है कि एक साथ दो या ज्यादा काम करने से ना सिर्फ प्रोडक्टिविटी 40 फीसदी घट जाती है, बल्कि दिमाग पर भी गलत असर पड़ता है।
3. ‘ना’ कहना सीखें- आप एक दिन में एक लिमिट तक ही काम कर सकते हैं। इसलिए आपको अलग से मिलने वाले काम को ‘ना’ कहना सीखना होगा।

4. वीकऑफ लें- हमें हर हफ्ते मिलने वाले वीकऑफ भी एक वजह से ही मिलते हैं। इससे ना सिर्फ आपकी बॉडी को रेस्ट मिलता है, बल्कि ब्रेन को भी फिर से काम करने की ताकत मिलती है। दरअसल हमारा दिमाग हमारी बॉडी से पहले ही थक जाता है, इसलिए वीकऑफ में काम ना करें।
5. बॉस को दिखे आपकी मेहनत- अगर आप मेहनती हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि आपकों इस मेहनत का इनाम भी मिलेगा। इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए की आपका काम ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजरों में आए।