हरियाली तीज 2024: हरियाली तीज पर अक्सर महिलाएं सीधा पल्लू साड़ी पहनती हैं। अब जब सावन का महीना चल रहा है और आने वाले दिनों में कई सारे त्योहार आने वाले हैं तो आपको साड़ी पहनने के इस तरीके के बारे में जान लेना चाहिए। दरअसल, बहुत से लोगों को इस तरह से साड़ी पहनने नहीं आता और इस वजह से वो हमेशा उल्टा पल्लू की ही साड़ी पहनती हैं। लेकिन, आज हम इंडिया की फेमस साड़ी ड्रेपर आर्टिस्ट डॉली जैन से जानेंगे कि सीधा पल्लू साड़ी कैसे पहनें।

कैसे पहनें सीधा पल्लू साड़ी-How to wear seedha pallu saree?

सीधा पल्लू साड़ी पहनने के स्टेप्स काफी आसान हैं पर आपको इसे ध्यान से फॉलो करना है। जैसे
-सबसे पहले आप साड़ी को टग करके एक सर्कल पूरा कर लें।
-फिर आपको साड़ी के प्लेट्स जितना कपड़ा छोड़कर पल्लू बनाना है।
-इसके लिए एक के बाद एक फोल्ड बनाएं और इस तरह से पल्लू बनाकर तैयार करें।
-फिर पल्लू के प्लेट्स को राइड हैंड साइट पर पिन करें और इसे नीचे रहने दें।
-फिर आपको बाकी बचे हुए प्लेट्स को बनाना है और फिर इसे पिनअप करना है।
-इस तरह तैयार है आप सीधा पल्ला साड़ी पहनकर।

दो तरह से रखें पल्लू

सीधा पल्ला साड़ी पहनने के लिए आप दो तरीके से पल्लू रख सकती हैं। पहले तरीके में पूरा लंबा पल्लू आगे रख लें। अगर आपको सिर पर पल्लू नहीं रखना है तो। दूसरे, तरीके में अगर आपको लहंगे की तरह पल्लू रखना है या गुजराती तरह से पल्लू रखना है तो आप इस पल्ला थोड़ा छोटा रखें और इसे दुपट्टे जैसा घुमाकर आगे से टग करें।

इसके अलावा इस तरह से साड़ी पहनना सीखना है तो आप इस वीडियो को भी देख सकती हैं। इससे आप आसानी से साड़ी पहनना सीख लेंगी और खुद तो पहनेंगी बल्कि बाकी लोग को भी आप आसानी से साड़ी बांधकर दे सकती हैं।

आप इस तरह से कोई भी भारी साड़ी पहन सकती हैं। इसमें साड़ी की पल्लू पूरी तरह से खुलकर आती है और खूबसूरत लगती है। तो आप इन टिप्स को अपना सकती हैं और फटाफट सीधा पल्लू साड़ी पहन सकती हैं। इस बार त्योहार पर आप ये साड़ी स्टाइल जरूर ट्राई करें।