Saree royal look: हमारे वाड्रोब में कई प्रकार की साड़ियां होती हैं। कुछ ऐसी साड़ियां होती हैं जिन्हें हम रोज-रोज नहीं पहन पाते पर कुछ मौकों पर इन्हें पहनकर आप सबसे अलग नजर आ सकती हैं। जैसे कि आज हम बात कर रहे हैं बनारसी और सिल्क साड़ियां की जिन्हें अलग-अलग अंदाज में पहनकर आप एक रॉयल लुक के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल, ध्यान देने वाली बात ये है कि आपको इन साड़ियों को पहनने के दौरान दो तीन चीजों का ध्यान रखना है। पहला साड़ी का रंग, दूसरा साड़ी के पल्लू और तीसरा साड़ी के साथ बाल और ज्वेलरी का इस्तेमाल। तो आइए जानते हैं Royal look पाने के लिए बनारसी और सिल्क साड़ियां कैसे पहनें

Royal look पाने के लिए बनारसी और सिल्क साड़ियां कैसे पहनें

हल्के रंगों वाली साड़ियों का करें चुनाव

बैंगनी, गोल्डन, नीला, सफेद, काला और लाल इन रंगों को रॉयल्टी से जोड़कर देखा जाता है। पर सबसे ज्यादा रॉयल कलर बैंगनी, सफेद और गोल्डन को माना जाता है। तो अगर आपके पास इन रंगों की साड़ियां हो तो इन्हीं को पहनें। हालांकि, हर बनारसी और सिल्क साड़ी में गोल्डन तार होता ही है जो कि इसे रॉयल लुक देता है।

ओपन पल्लू में पहनें साड़ी

ओपन पल्लू में पहनें साड़ी जो कि आपको एक रॉयल लुक दे सकती है। इस दौरान ध्यान रखें कि आगे की प्लेट्स एक लाइन में हो। साथ ही पल्लू थोड़ा लंबा रखें जिससे ये लुक पूरा होता है। साड़ी पहनते समय ध्यान रखें कि आपकी प्लेट्स सही तरीके से अलाइंड हो और साड़ी सफाई से पहनें।

बालों को स्ट्रेट रखें या बन बनाएं

रॉयल लुक पाने के लिए बालों को स्ट्रेट रखें या फिर इनका बन बनाएं। पर क्लीन हेयर स्टाइल रखें। इस दौरान बालों में आप गजरा लगा सकते हैं या फिर आप फूलों का कुछ बनाकर अपने बालों में लगा सकते हैं। इस तरह से आप अपने बालों को एक कंप्लीट लुक दे सकते हैं।

चोकर और स्टड झुमके पहनें

चोकर और स्टड झुमकों को पहनना आपको एक रॉयल लुक दे सकता है। ये असल में नजर आते हैं। इसमें भी आप गोल्ड या फिर मोतियों से बनी ज्वेलरी का ही ज्यादा चुनाव करें। इससे आपका लुक पूरा होता है। तो, इस तरह से आप अपने आप को एक रॉयल लुक दे सकती हैं वो भी पुरानी बनारसी और सिल्क साड़ियों को पहनकर।