Washing woolen clothes at home: सर्दियों में अक्सर लोग ऊनी कपड़े पहनते हैं। पर ऊनी कपड़ों की सफाई रखना आसान नहीं है। ये जितने भारी होते हैं उन्हें साफ करके सूखना और मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ज्यादातर लोग वॉशिंग मशीन की मदद से इन ऊनी कपड़ों को साफ करते हैं। लेकिन, फिर ये कपड़े खराब हो जाते हैं और इनकी चमक जाने लगती है। ऐसी स्थिति में आप ऊनी कपड़ों को हाथ से साफ कर सकते हैं। कैसे, जानते हैं ऊनी कपड़ों को हैंडवाश कैसे करें, क्या है इसका सही तरीका और किन बातों का ध्यान रखें।
ऊनी कपड़ों को हैंडवाश कैसे करें-How to wash woollen clothes at home?
गर्म पानी का इस्तेमाल न करें
ऊनी कपड़ों को धोने के लिए सबसे पहले तो आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना है। आपको गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि इससे ऊनी कपड़ों का नुकसान होता है, ऊन के रेशे खराब होते हैं और इनकी गर्मी कम हो जाती है। इसलिए कभी भी आपको गर्म पानी के इस्तेमाल से आपको ऊनी कपड़ों को साफ नहीं करना चाहिए। इसके लिए ठंडे पानी में थोड़ा गर्म पानी मिलाकर कपड़ों को साफ करें।
लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें
ऊनी कपड़ों की सफाई के लिए आप लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें तो बेहदत होगा। अगर आप पाउडर वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं तो डिटर्जेंट के कण ऊनी कपड़ों में फंस सकते हैं और ये कपड़े खराब हो सकते हैं। तो ऊनी कपड़ों की सफाई के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का ही उपयोग करें। इसे पानी में मिला लें और फिर 10 मिनट के लिए इन कपड़ों को ऐसे ही भिगोकर रख दें और फिर हाथ से धोकर निकाल लें।
धोने के बाद हैंगर में टांग कर रखें ऊनी कपड़े
धोने के बाद हैंगर में टांग कर रखें ऊनी कपड़े क्योंकि इससे ये सीधे रहते हैं और पानी भी निकल आता है। हमेशा ध्यान रखें कि ऊनी कपड़ों को ठंडे पानी से धो लें और फिर इन्हें हैंगर में टांग कर सुखाएं।
वॉशिंन मशीन में स्पिन काउंट कम करके ड्राई करें
वॉशिंग मशीन में स्पिन काउंट कम करके आप ऊनी कपड़ों को ड्राई कर सकते हैं। ज्यादा स्पिन काउंट रखने से कपड़े मुचड़ जाते हैं और ये खराब हो जाते हैं। ऐसे में आप ऊनी कपड़ों को हैंडवाश कर सकते हैं और इन्हें हमेशा नए जैसे चमकता हुआ रख सकते हैं। अब आगे जानते हैं शकरकंद को छीलकर खाएं या छिलके सहित? एक्सपर्ट ने बताया सर्दियों में Sweet Potato खाने का सही तरीका
