घरों में इन दिनों दिवाली की सफाई चल रही है। घर की छोटी से लेकर बड़ी चीजों को महिलाएं चमकाने में लगी हैं। फर्नीचर से लेकर कपड़ों को धो-पोंछ कर साफ किया जा रहा है। सालभर भले ही घर में लगे हैवी या लाइट वेट पर्दे धुले या न धुले जाएं लेकिन दिवाली पर इनका भी नंबर आ जाता है। लेकिन दरवाजों या खिड़कियों पर लगे बड़े-बड़े पर्दों को धोना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं। पर्दों में लगे छल्ले यानी रिंग्स या हुक की वजह से इन्हें धोने में दिक्कत होती है। ये मशीन में धोने से या तो टूट जाते हैं या इसकी पॉलिश हट जाती है। कई बार ये उलझकर टूट भी जाते हैं। ऐसे में पर्दों को मशीन में धोते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि इन्हें सुरक्षित तरीके से साफ किया जा सके।
वॉशिंग मशीन में कैसे धोएं छ्ल्ले वाले पर्दे?
मशीन में पर्दे धोने से पहले आपको कुछ टिप्स फॉलो करना चाहिए। इसके लिए सबसे जरूरी चीज है कि जब भी आप पर्दे को मशीन में धोने के लिए डालें तो इनके छल्लों को किसी रस्सी या कपड़े की मदद से आपस में बांध दें। इससे ये मशीन में घूमते समय टूटेंगे नहीं। मशीन में पर्दे धोते या सुखाते समय इन्हें ऐसे ही बंधा रहने दें।
इन बातों का रखें ख्याल
अगर आपके पर्दों की रिंग्स पर पहले से ही जंग लग रही है तो उसे धोते समय थोड़ी सावधानी बरतें। पर्दों को जब सुखाने के लिए रस्सी पर डालें तो जंग वाली जगह को नीचे की तरफ रखें ताकि वो जंग पर्दों पर न लगे। नए पर्दों को धोने से पहले ये जांच जरूर करें की पर्दों पर कहीं बुकरम तो नहीं लगी है। क्योंकि बुकरम वाले पर्दे मशीन में धोने से वो गलने लगेगी। ऐसे में उन्हें ड्राई क्लीन करवा सकते हैं। या फिर हाथों से धोना ज्यादा बेहतर रहेगा।