How to wash jacket at home: देश में अब सर्दी की शुरुआत हो गई है। ठंड आते ही अधिकतर लोगों ने अपने ऊनी के कपड़े और जैकेट्स निकाल लिए हैं। कई लोग तो इसको पहनना भी शुरू कर दिया है। ठंड में जैकेट पहनने से गर्म का जितना एहसास होता है। इसको धोने में उतने ही पसीने छूट जाते हैं। ऐसे में कुछ लोग अपने जैकेट को घर पर ही धूल देते हैं। हालांकि, घर पर जैकेट को धूलने से खराब होने का डर बना रहता है। ऐसे में इस लेख में हम आपको जैकेट को घर पर ही धोने के आसान तरीके के बारे में बताएंगे।

लेदर की जैकेट को कैसे साफ करें?

अगर आपके पास भी लेदर जैकेट है और आप इसको साफ करने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इसको अपने घर पर ही आसानी से साफ कर सकते हैं। सबसे पहले लेदर पर लगे डस्ट और गंदगी को हटाएं। इसके लिए आप एक एक सूखे और मुलायम कपड़े लें और उसको हल्के हाथों से पोछों। अब आप एक साबून को पानी में घोल लें और नरम कपड़े को उसमें गिला कर जैकेट को साफ कर लें। सफाई के बाद जैकेट पर   लेदर कंडीशनर लगाना न भूलें।

ऊनी जैकेट की सफाई कैसे करें

ऊनी जैकेट की सफाई के लिए आप सबसे पहले ठंडे पानी में हल्का डिटर्जेंट मिलाएं। अब आप इसको हाथ से साफ कर लें। हालांकि, इसको सुखाने के लिए आपको काफी सावधानियां बरतनी होगी। इसके सुखाने के लिए सबसे पहले एक तौलिए को बिछाएं फिर उस पर जैकेट को सूखने के लिए फैला दें। ऊनी जैकेट को धूप में नहीं सूखाना चाहिए।

सिंथेटिक जैकेट को कैसे साफ करें?

सिंथेटिक जैकेट को आप हल्के डिटर्जेंट और ठंडे पानी में आसानी से साफ कर सकते हैं। आप इसको वाशिंग मशीन में भी धूल सकते हैं। हालांकि, अगर आप इसको मशीन वॉश कर रहे हैं तो तेज स्पिन मोड में क्लीन नहीं करें। यह फट भी सकता है। आप इसको धूप में भी आसानी से सूखा सकते हैं।