गर्मी के मौसम में पसीना और धूल के कारण चादर जल्दी गंदी हो जाती है, जिन्हें साफ करना एक बड़ा टास्क लगता है। खासकर हैवी बेडशीट या डबल लेयर की चादरों को धोने में अधिक समय और मेहनत लगती है। ऐसे में अगर आप भी बेडशीट को धोने में काफी परेशानी महसूस करते हैं, तो आपको चादर धोने के पुराने तरीकों को बदलने की जरूरत है। यहां हम आपके लिए बेडशीट को धोने के लिए आसान, असरदार और घरेलू तरीका लेकर आए हैं, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।

चादर धोने का आसान तरीका

  • अगर आपकी चादर पर दाग लगे हुए हैं और वह मोटी भी है, तो आप इसके लिए गर्म पानी का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बड़ी बाल्टी या टब में गर्म पानी भरें। गर्म पानी दाग-धब्बों को जल्दी ढीला करता है।
  • अब आप इस गर्म पानी में आधा कप बेकिंग सोडा और एक बड़ा चम्मच डिटर्जेंट पाउडर डालकर सही से मिलाएं। दरअसल, बेकिंग सोडा नेचुरल क्लीनर की तरह काम करता है और कपड़ों की बदबू भी दूर करता है। अब आप इसमें चादर को कुछ समय के लिए भिगोकर रखें।
  • अगर चादर पर जिद्दी दाग हो, तो आप एक नरम ब्रश का उपयोग कर सकते हैं। इस ब्रश की मदद से चादर पर मौजूद जिद्दी दाग को रगड़ें।
  • अब अंत में जब चादर को साफ पानी से धोएं, उसमें हल्का सिरका मिला लें। इससे चादर चमक जाएगी।
  • चादर को आप धूप में सुखा सकते हैं। इससे यह जल्दी सूखेगा और किसी तरह की बदबू भी इसमें नहीं बचेगी।