How to heat room without room heater or blower : मौसम धीरे-धीरे करवट बदल रहा है। आने वाले दिनों में ठंड और ठिठुरन बढ़ जाएगी। कड़ाके की ठंड में कई बार कपड़े पहनने या ओढ़ने के बाद भी राहत नहीं मिलती है। ऐसे में लोग कमरे को गर्म करने के लिए रूम हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं। कभी-कभी थोड़ा इसे चलाना सही है, लेकिन कमरे को बिल्कुल बंद करके इन्हें चलाना खतरनाक साबित हो सकता है।
वहीं कुछ लोग तो बिल्कुल बेड के पास रखकर इन्हें चलाते हैं। इसके कई तरह की दुर्घटना हो सकती है। वहीं हीटर या ब्लोअर को चलाने में बिजली भी काफी खर्च होती है। ऐसे में यहां कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना हीटर या ब्लोअर चलाए भी कमरे को गर्म कर (bina heater ke kamra kaise garam kare) सकते हैं। साथ ही आपकी बिजली की भी बचत (electricity saving trick) होगी।
प्लास्टिक रैप लगाएं
खिड़की या दरवाजों के किनारों से आने वाली ठंडी हवा को रोकने के लिए सबसे पहले आपको प्लास्टिक रैप लगा देनी चाहिए। उनके साइडो से रात में कई बार बहुत ठंडी हवा आती है। इससे कमरा ठंडा हो जाता है।
सर्दी में लगाएं हैवी पर्दे
सर्दी में कमरे को गर्म रखने के लिए आपको खिड़कियों पर हैवी पर्दे लगाने चाहिए। ऐसा करने से खिड़की से आने वाली हवा को रोका जा सकता है। कोशिश करें इसके लिए डार्क कलर के पर्दे इस्तेमाल करें।
फर्श पर बिछाएं रग्स
कई बार जमीन पर हम नंगे पैर चलने लगते हैं ऐसे में ठंड का बहुत ज्यादा एहसास होता है। इसके लिए आप कमरे में रग्स बिछा सकते हैं। इससे कमरे का लुक तो बेहतर होगा ही साथ ही पैर भी ठंडे नहीं होंगे।
गर्म बेडशीट का करें इस्तेमाल
कमरे में गर्माहट महसूस करने के लिए आप बेड पर गर्म बेडशीट बिछाएं। ऐसा करने से जब आप बेड पर सोने जाएंगे तो आपको ठंडा नहीं लगेगा और रूम हीटर की जरूरत नहीं पड़ेगी।
