Turmeric for rose plant: सर्दियां गुलाब के फूलों का समय है और इस समय हर किसी के गार्डन में आप इन फूलों को लगा देख सकते हैं। लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि फंगल इंफेक्शन की वजह से पेड़ों की सेहत खराब होने लगती है और फिर पेड़ फूल देना बंद कर देते हैं। साथ ही सर्दियों में धूप की कमी भी इस स्थिति को और बढ़ावा देती है। ऐसे में आप गुलाब के फूलों के लिए हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि मिट्टी के बैक्टीरिया को मारने के साथ फूलों की संख्या को और बढ़ा सकते हैं। तो आइए, जानते हैं गुलाब के फूलों में हल्दी का इस्तेमाल कैसे करें।
गुलाब में डालें एक चुटकी हल्दी-Turmeric for rose plant
गुलाब के फूलों में आप एक चुटकी हल्दी डालकर इस फूल की कई बीमारियों में कमी ला सकते हैं। तो आपको करना ये है कि गुलाब के फूलों में हल्दी का छिड़काव करें और फिर इन फूलों की ग्रोथ बढ़ाएं। इतना ही नहीं अगर गुलाब की मिट्टी में बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ जाती है तो भी ये फूल देने बंद कर देते हैं और इस स्थिति में भी आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुलाब के पौधों में हल्दी कैसे डालें-How to use turmeric for plants
गुलाब के फूलों में हल्दी डालते समय थोड़ा सचेत रहें ताकि पौधा जल न जाए। तो आपको करना ये है कि
- -एक लीटर पानी में एक बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और मिट्टी में रोपने से पहले अपने पौधों की जड़ों को इस घोल में भिगो दें। फिर इसे गमले में लगाएं।
-दूसरा तरीका ये है कि मिट्टी में हल्दी का पानी डालें। इसके लिए 1 गिलास पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और इसे पानी में मिला दें।
-हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नई जड़ों के विकास को प्रोत्साहित करने और पौधों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में मददगार है।
गुलाब के पौधे के लिए कैसे फायदेमंद है हल्दी-How turmeric is beneficial for plants
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन आपके पौधों को नुकसान पहुंचाए बिना कीटों और कीड़ों को दूर भगा सकता है। हल्दी असल मिट्टी के लिए कंडीशनर (soil conditioner) के रूप में काम करता है। हल्दी मिट्टी में लाभकारी सूक्ष्मजीवों यानी गुड माइक्रोब्स (good microorganisms) के विकास को बढ़ावा देकर मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार कर सकती है।
इसके अलावा गुलाब के पौधे की मिट्टी में फंगस भी तेजी से फैलता है और हल्दी इसे रोकर रख सकती है तो इस वजह से भी आपको गुलाब के पौधे में हल्दी का इस्तेमाल करना चाहिए। ये तो थी गुलाब की बात, सर्दियों में तुलसी बहुत जल्दी सूखने लगती हैं तो जानते हैं इस स्थिति में सूखती हुई तुलसी को कैसे बचाएं