Tulsi for skin: तुलसी की पत्तियां अपने कुछ खास गुणों के कारण कई समस्याओं का हल है। दरअसल, तुलसी की पत्तियां एंटी माइक्रोबियल और फिर एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है और त्वचा की कई समस्याओं को कम करने में मददगार है। ये पत्तियां स्किन पोर्स से गंदगी को डिटॉक्स करने के साथ त्वचा के टैक्सचर को भी सही करने में मददगार है। तो आइए विस्तार से जानते हैं तुलसी के पत्ते को पीसकर चेहरे पर लगाने से क्या होता है और किन समस्याओं में आप इसका इस्तेमाल कब और कैसे कर सकते हैं।
तुलसी के पत्ते को पीसकर चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
एक्ने में कमी आती है-Tulsi for acne
तुलसी में जीवाणुरोधी (antimicrobial) गुण होते हैं, जो इसे मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने के लिए एक परफेक्ट नेचुरल कंपाउंड बनाता है। तुलसी के जीवाणुरोधी गुण त्वचा पर हानिकारक बैक्टीरिया के विकास को रोकने में मदद कर सकते हैं, जिससे ब्रेकआउट और एक्ने को बढ़ने से रोकने में मदद मिल सकती है। तो एक्ने में तुलसी की पत्तियों को पीसकर शहद (Tulsi with honey for acne) मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
हाइपर पिगमेंटेशन में तुलसी-Tulsi for Hyperpigmentation
तुलसी में अच्छा खासा विटामिन सी होता है, जो एक नेचुरल क्लींनजर होने के साथ स्किन व्हाइटिंग (tulsi leaves for skin whitening) में मददगार है। साथ ही इसका शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट काले धब्बे और हाइपरपिग्मेंटेशन की उपस्थिति को कम करता है, जो त्वचा के रंग समान बनाने में मदद करता है और फिर ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है। तो हाइपर पिगमेंटेशन के लिए तुलसी की पत्तियों को पीसकर इसमें एलोवेरा मिलाकर इस्तेमाल करें। चेहरे पर लगाएं और पिगमेंटेशन से छुटकारा पाएं।
डार्क सर्कल के लिए तुलसी-Tulsi for dark circles
डार्क सर्कल के लिए तुलसी बड़े कारगर तरीके से काम करती है। आपको इसके अर्क को हल्दी और कच्चे दूध में मिलाकर आंखों के आस-पास लगाना है। ये यहां कि स्किन को हाइड्रेट करने के साथ त्वचा में नमी को लॉक करती है और फिर आंखों के नीचे बने डार्क सर्कल में कमी लाती है। इसके अलावा इस तरह से तुलसी का इस्तेमाल फाइन लाइन्स को कम करने में भी मददगार है।