Sesame oil for hair growth: तिल का तेल बालों की कई समस्याओं का हल है। ये बालों की ग्रोथ बढ़ाने और फिर सफेद बालों की समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार है। ये तिल का तेल ब्लड सर्कुलेशन को तेज करने और फिर पोर्स को खोलने में मददगार है। इससे बालों को पोषण मिलता है और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। इतना ही नहीं ये बालों को मोटा करने और उन्हें घना बनाने में मददगार है। इसके अलावा भी तिल के तेल के कई फायदे हैं। जान लेते हैं बालों के लिए तिल का तेल कैसे बनाएं, क्या है इसका तरीका और फिर फायदे।

बालों के लिए तिल का तेल कैसे बनाएं-Sesame oil recipe

बालों के लिए तिल का तेल बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको करना ये है कि
-तिल के बीजों को सरसों के तेल में पका लें।
-फिर इस तेल को छानकर एक बॉटल में डाल लें।
-फिर इस तेल को अपने बालों में लगाएं।

बालों के लिए तिल का तेल कैसे इस्तेमाल करें-How to use sesame oil for hair?

तिल के तेल को आपको अपने बालों में हाथों से फैलाते हुए लगाना चाहिए। इसके लिए थोड़ा सा तिल का तेल लें और इसे अपने बालों में लगाएं फिर हल्के हाथों से मसाज करें। 1 घंटे बाद बालों को वॉश करें। ध्यान रखें कि आपको इस तेल को रातभर लगाकर नहीं रखना है, इससे बालों का टैक्सचर और क्वालिटी खराब होती है। बेहतर नतीजों के लिए आप तेल लगाने से पहले उसे गर्म कर सकते हैं। इसे बालों पर 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर हल्के हेयर क्लींजर और गर्म पानी से धो लें। आप हफ्ते में एक या दो बार तिल के तेल से अपने बालों की मालिश कर सकते हैं।

बालों के लिए तिल का तेल लगाने के फायदे-Sesame oil benefits

बालों के लिए तिल का तेल ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने और फिर एजिंग के लक्षणों को कम करने में मददगार है। इससे बाल सफेद होने से बचते हैं और फिर बालों का टैक्सचर अच्छा होता है। इतना ही नहीं ये धूप के किरणों की वजह से बालों की बनावट पर होने वाले नुकसानों से भी बचाव में मददगार है। इसके अलावा ये बालों की ग्रोथ बढ़ाने और फिर इन्हें रखने में भी मददगार है। तो इन टिप्स को अपनाएं और बालों में इस तिल के तेल को लगाएं। आगे जानते हैं Morning Mantra: मोटापे से परेशान हैं तो रोज सुबह पानी में मिलाकर पी लें ये 2 चीजें, एक महीने में दिखने लगेगा फर्क