Rose water for dark lips: सर्दियों में सर्द हवा होंठों की नमी छीन लेती है। इसके अलावा होंठ डिहाइड्रेटेड नजर आने लगते हैं। इससे होंठ काले पड़ जाते हैं। इतना ही नहीं लगातार होंठो पर लिपस्टिक लगाए रहने से भी होंठ अपने नेचुरल कलर और मॉइस्चर को खो देते हैं। ऐसी स्थिति में भी होंठों की रंगत बिगड़ जाती है। इतना ही नहीं ज्यादा स्मोकिंग करना भी होंठों को काला कर सकता है। ऐसे में गुलाब जल लगाना होंठों को हाइड्रेटेड रखता है और होंठों की रंगत बनाए रखने में मदद करता है। तो आइए जानते हैं होठों पर गुलाब जल लगाने से क्या होता है।

होंठों पर गुलाब जल लगाने से क्या होता है-benefits of rose water for dark lips

गुलाब जल त्वचा में भरपूर हाइड्रेशन पैक करता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण, ट्रांसडर्मल पानी की कमी को कम करते हैं। इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है और त्वचा हेल्दी रहती है। इसके अलावा डेड सेल्स का सफाया होता है, होंठों की रंगत बढ़ती है, होंठ गुलाबी और मुलायम नजर आते हैं। इसके अलावा ये होंठों की खूबसूरती बढ़ाती है। इस प्रकार से होंठों पर गुलाब जल लगाना फायदेमंद है।

होंठों पर गुलाब जल कैसे लगाएं-How to use rose water for dark lips

गुलाब जल से होंठों को स्क्रब करें

होंठों पर गुलाब जल लगाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको करना ये है कि आप कॉटन में रोज वॉटर लगाएं और फिर इसे होंठों पर लगाकर स्क्रब करें। इससे डेड सेल्स का सफाया होता है और फिर काले होंठों की सफाई होती है। इस प्रकार से होंठों की रंगत लौट आती है और होंठ गुलाबी नजर आते हैं।

सोते समय होंठों पर गुलाब जल लगाएं

सोते समय होंठों पर गुलाब जल लगाएं और सो जाएं। रोजाना रात में ये काम करें और आप पाएंगे कि आपके होंठ मुलायम हो जाएंगे। इसके अलावा होंठों का फटना भी बंद हो जाएगा। इसके अलावा आप ये भी कर सकते हैं कि रोजाना दिन में 15 मिनट तक होंठों पर गुलाब जल लगाकर छोड़ दें।

शहद और गुलाब जल लगाएं

आपको करना ये है कि गुलाब जल में थोड़ा सा शहद मिला लें और फिर इसे अपने होंठों पर लगाएं। कम से कम 15 मिनट तक लगा रखने दें और फिर होंठ साफ कर लें। शहद और गुलाब जल दरारों को रोकने और गहरी नमी प्रदान करने में मदद करते हैं। इससे ड्राई होंठों को मुलायम बनाने में मददगार है।