Rock salt for dead skin: सेंधा नमक यानी रॉक साल्ट हमेशा से क्लींनजिंग के लिए इस्तेमाल होता रहा है। लेकिन, जब बात त्वचा की आती है तो आप इस नमक के इस्तेमाल से अपनी स्किन के डेड सेल्स का सफाया कर सकते हैं। खास बात ये है कि सेंधा नमक एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है जो कि त्वचा पर जमा गंदगी को साफ करने में मददगार है। इससे आपकी स्किन के हर पोर्स खुल जाते हैं और और त्वचा सांस लेने लगती है। इतना ही नहीं सेंधा नमक के इस्तेमाल के कई और फायदे भी हैं। जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
सेंधा नमक से चेहरे की क्लींजिंग कैसे करें-How to use rock salt for dead skin
डेड स्किन का सफाया करती है सेंधा नमक
डेड स्किन का सफाया करने में सेंधा नमक का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है। आपको करना ये है कि नहाने से पहले सेंधा नमक लें और इसे शरीर के उन हिस्सों पर स्क्रब करें जहां मैल, गंदगी और डेड सेल्स बहुत ज्यादा होते हैं। आपको करना ये है कि शरीर को गीला करें और फिर सेंधा नमक से पूरे बॉडी को स्क्रब करें। ऐसा करने से डेड सेल्स का सफाया हो जाता है और स्किन पूरी तरह से साफ हो जाती है।
पिग्मेंटेशन के लिए सेंधा नमक और शहद क्लींनजर
अगर आप पिग्मेंटेशन से परेशान हैं तो आप सेंधा नमक और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि शहद लें और फिर इसमें सेंधा नमक मिला लें। दोनों को मिलाकर एक क्लींनजर बना लें और फिर इसे शरीर पर लगाकर हल्के-हल्के स्क्रब करें। आप पाएंगे कि ये क्लींनजर पिग्मेंटेशन को कम करने के साथ स्किन को खोलने और साथ ही हाइड्रेट करने में भी मददगार है।
सेंधा नमक और एलोवेरा का इस्तेमाल
सेंधा नमक और एलोवेरा का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को साफ कर सकते हैं। तो आपको करना ये है कि सेंधा नमक लें और इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं। सबको मिलाने के बाद अपने स्किन पर स्क्रब करते हुए इस्तेमाल करें। आप पाएंगे कि आपकी त्वचा अपने आप साफ हो जाएगी। इतना ही नहीं आपको एक्ने जैसी समस्याओं का भी सामना नहीं करन पेड़गा। तो इन तमाम टिप्स को अपनाएं और फिर स्किन के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल करें। आगे जानते हैं ताकत बढ़ाने के लिए दूध में क्या मिलाकर पीना चाहिए?