Roasted turmeric for tan removal: आजकल टैनिंग की वजह से बहुत से लोग परेशान रहते हैं। अक्सर ये हाथों पर, कंधों पर, गले पर और पैरों पर भी नजर आते हैं। पिग्मेंटेशन की वजह से स्किन दो रंग की और अजीब सी नजर आती है। दरअसल, ये पसीना, गंदगी और यूवी रेज की वजह से होता है जिसमें कि स्किन में पिग्मेंटेशन की समस्या हो जाती है। ऐसी स्थिति में आप 1 चम्मच हल्दी की मदद ले सकते हैं जो कि पिग्मेंटेशन को कम करने में कारगर तरीके से मददगार है। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करें।

टैनिंग के लिए भुनी हुई हल्दी का इस्तेमाल कैसे करें-How to use Roasted turmeric for tan removal

सामग्री

हल्दी
-कॉफी
-आलू
-नींबू का रस
-शहद
-संतरे का छिलका

बनाएं ये लेप

-आपको करना ये है कि सबसे पहले तवा गर्म करें और इस पर 1 चम्मच हल्दी रखकर भून लें।
-हल्दी जब भूनकर काली हो जाए तो इसे एक बॉउल में निकाल लें।
-इसमें आधा आलू काटकर डालें।
-संतरे का छिलका डालें।
-कॉफी पाउडर डालें।
-सबको मिक्सर में पीस लें और इसका एक लेप बना लें।
-फिर इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं।
अब इसे लगाकर चेहरे को लगभग 5 से 10 मिनट हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर एक कॉटन की मदद से इस लेप को साफ करें और आप पाएंगे कि आपकी स्किन साफ और ग्लोइंग नजर आएगी।

टैनिंग के लिए भुनी हुई हल्दी के इस्तेमाल के फायदे-Roasted turmeric benefits for tan removal

भुनी हुई हल्दी के इस्तेमाल से स्किन अंदर से साफ हो जाती है। ये त्वचा एक्सफोलिएट करके पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं। ये मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाते हैं और स्किन तो एक प्राकृतिक चमक प्रदान करते हैं। इससे स्किन कोमल सी महसूस होती है। इसके अलावा ये एक हार्ड क्लींनजर की तरह भी काम करते हैं और स्किन पोर्स को अंदर सो खोल देते हैं। अगर आप हफ्ते में 2 बार इस तरह टैनिंग पर ये लेप लगाएं तो आपको इसका एक बड़ा फर्क नजर आएगा।

ध्यान देने वाली बात-

उपयोग से पहले पैच टेस्ट करें क्योंकि अगर किसी को इससे एलर्जी तो ये पता चल जाएगा। इससे आप स्किन इंफेक्शन तक से बच सकते हैं। तो इन तमाम फायदों के लिए आप भुनी हुई हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं।