Rice Water for Plants: चावल का पानी आपने आजतक स्किन और बालों के लिए इस्तेमाल किया होगा। लेकिन, आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि पौधों के लिए भी चावल का पानी बहुत फायदेमंद है। इस पानी के इस्तेमाल से न सिर्फ मरते हुए पौधे में जान आ सकती है बल्कि अगर से पौधे खराब हो रहे हैं और फूल देना बंद कर रहे हैं तो भी ये पानी इनकी फ्लावरिंग में मदद कर सकता है। पर आपको बस इसके इस्तेमाल का सही तरीका मालूम होना चाहिए।

चावल के पानी का इस्तेमाल कैसे करें-How to Use Rice Water for Plants

पौधों के लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल काफी व्यापक ढंग से कर सकते हैं। इसके कई तरीके हैं पर सबसे कारगर और आसान तरीका ये है कि
-चावल को उबाल लें और इस पानी को छानकर रख लें।
-इसके बाद आपको करना ये है कि दिनभर जितनी सब्जियों और फलों के छिलके जमा हो सब इसमें डालते जाएं।
-चायपत्ती भी इसी में डाल दें।
-शाम को इसमें थोड़ा सा दही डाल लें और फिर सफेद कपड़े से बाल्टी को कवर करते हुए टाइट बांधकर रातभर इसे छोड़ दें।
-अगले दिन आपको इस पानी को छान लेगा है और फिर हर पौधे में इसमें से 1-1 मग डालते जाना है।

पौधों पर चावल के पानी का छिड़काव करें

पके हुए चावल का पानी लें और इसे एक कांच के जार में भरकर रख लें। जार को एक कपड़े से ढकें और फर्मेंटेशन के लिए एक से दो सप्ताह के लिए एक अंधेरी जगह पर रखें। हर कुछ दिनों में जार की जांच करें। अगर आपको सफेद फफूंद दिखाई देती है, तो यह सामान्य है। अगर आपको सतह पर कोई काला या भूरा नजर आए तो इस पानी को फेंक दें और प्रक्रिया को फिर से शुरू करें। अब जब आपको लगे कि चावल के पानी में फर्मेटेंशन हो गया है तो इसे एक साफ कंटेनर या स्प्रे बोतल में छान लें। अपने पौधों पर उपयोग करने से पहले चावल के पानी को एक से दो के अनुपात में सादे पानी के साथ पतला करें और फिर पौधों पर इसे स्प्रे करें।

चावल का पानी पौधों में डालने से क्या होता है-Rice water benefits for plants

चावल के पानी में मौजूद स्टार्च मिट्टी में लैक्टोबैसिली और माइकोराइजा फंगस जैसे सहायक बैक्टीरिया को भी बढ़ावा देता है।
ये लाभकारी सूक्ष्म जीव होते हैं जो पौधों को बड़ा और पूर्ण विकसित होने में मदद कर सकते हैं। पौधे इसका इस्तेमाल भविष्य के विकास और प्रजनन के लिए एनर्जी स्टोर करने के लिए करते हैं।

इतना ही नहीं चावल के पानी का उपयोग फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए उर्वरक के रूप में किया जा सकता है, क्योंकि इसमें सभी पौधों के लिए तीन जरूरी पोषक तत्व होते हैं जैसे NPK यानी नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम। तो आप भी एक बार इसे जरूर ट्राई करें।