Methi with mustard oil: दुनियाभर में लोग बालों की कई समस्याओं से परेशान रहते हैं। कोई सफेद बालों की समस्या से परेशान रहता है तो कुछ लोगों बालों के झड़ने से परेशान रहते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए इन दो चीजों का इस्तेमाल काफी कारगर है। दरअसल, मेथी और सरसों का तेल दोनों ही स्कैल्प को मॉइस्चराइज करने के साथ बालों की कई समस्याओं में कमी ला सकते हैं। ये दोनों जहां एंटीबैक्टीरियल हैं वहीं ये एंटीफंगल भी हैं। जब आप इन दोनों का इस्तेमाल करते हैं तो ये स्कैल्प को साफ करने के साथ बालों से जुड़ी कई दिक्कतों में कमी लाता है। इसके अलावा भी इन दोनों के बालों के लिए कई फायदे हैं पर उससे पहले जान लेते हैं बालों में कैसे लगाएं मेथी और सरसों का तेल।
मेथी और सरसों का तेल लगाने से क्या होता है?
मेथी और सरसों का तेल दोनों ही एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो कि स्कैल्प में बैक्टीरिया को कम करने के साथ फंगल इंफेक्शन में भी कमी लाता है। दरअसल, ये एंटीडैंड्रफ तरीके से काम करता है और स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मददगार है। इसके अलावा ये दोनों मेथी और सरसों का तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। ये दोनों मिलकर बालों में कोलेजन को बूस्ट करते हैं जिससे सफेद बालों की समस्या में कमी आती है और फिर बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।

मेथी और सरसों का तेल बालों में कैसे लगाएं?
मेथी और सरसों का तेल बालों में लगाने के लिए आपको करना ये है कि
-मेथी को पीस लें और फिर इसके सरसों तेल में मिला लें।
-अब इस तेल को पकाएं और छानकर एक बॉटल में रख लें।
-फिर इस तेल को बालों में लगाएं और हल्के हाथों से स्कैल्प को मसाज करें।
-फिर 2 से 3 घंटे बाद शैंपू कर लें।
हफ्ते में 2 से 3 बार आपको इस तेल को अपने बालों में लगाकर मसाज करना चाहिए। इसे लगाने के बाद आप अपने बालों को वॉश कर सकते हैं और खूबसूरत और हेल्दी हेयर पा सकते हैं। तो इन तमाम फायदे के लिए आप बालों में इन दोनों का इस्तेमाल करें। अब आगे जानते हैं धूप में बैठने से क्यों आती है नींद? कारण जान आप भी हर रोज सूर्य देव को करेंगे नमस्कार