स्किन पर मोगरा लगाने के फायदे: समय के साथ स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगती हैं। चेहरे पर झुर्रियों के साथ एक्ने की समस्या भी होने लगती है। इन सबके अलावा गर्मियों में तो त्वचा में डिहाइड्रेशन की वजह से कई समस्याएं होने लगती हैं जैसे कि ड्राई स्किन या त्वचा का काला पड़ना। ऐसी स्थिति में आप त्वचा के लिए मोगरा के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फूल आपकी स्किन के टैक्सचर को बेहतर बनाने में मदद करता है तो स्किन सेल्स को हेल्दी भी रखता है। इसके अलावा भी स्किन के लिए मोगरा के फूलों के कई फायदे हैं। आइए, जानते हैं इस बारे में बारे में विस्तार से।
त्वचा के लिए मोगरा फूल का उपयोग कैसे करें-How to use Mogra for skin
त्वचा के लिए आप मोगरा के फूलों का दो तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले तो आपको इससे एक फेस पैक बनाना चाहिए। दूसरे में आप इससे एक टोनर बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो मोगरा फेस पैक (Mogra face pack) बनाने के लिए आपको करना ये है कि
-मोगरा के फूलों को चंदन और गुलाब जल के साथ एक जार में डालें और फिर मिक्सर में पीस लें।
-अब अगर ये आपको पतला महसूस हो तो इसमें चंदन का पाउडर मिलाएं।
-फिर इसे अपनी स्किन पर लगाएं और 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें।
-जब ये ड्राई हो जाए तो चेहरे को स्क्रब करें और ठंडे पानी से अपना चेहरा वॉश कर लें।
मोगरा के फूलों से बनाएं टोनर
त्वचा के लिए आप मोगरा के फूलों से टोनर बना सकते हैं। आपको करना ये है कि मोगरा के फूलों को पानी में उबाल लें। उबालने के दौरान इसमें थोड़ी सी दालचीनी पीसकर मिला लें। इसके बाद इस पानी को ठंडा होने दें। फिर इसे एक स्प्रे वाले बॉटल में डालकर कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर इसी से स्क्रब करें और फिर चेहरे को ऐसे ही रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा वॉश कर लें।
स्किन पर मोगरा लगाने के फायदे-Mogra benefits for skin in hindi
मोगरा में फ्लेवोनोइड्स होते हैं जो शरीर को डिटॉक्सीफाई करने और स्किन सेल्स को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है और ये एक नेचुरल मॉइस्चराइजर के रूप में काम करते हैं। इतना ही नहीं ये स्किन पोर्स को अंदर से साफ करने और फिर एक्ने को कम करने में मददगार हैं। खास बात ये है कि मोगरा एंटीगजिंग गुणों से भी भरपूर है जो कि चेहरे के फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं। तो इन तमाम कारणों से आपको स्किन के लिए मोगरा के फूलों का इस्तेमाल करना चाहिए।
