Mint leaf for pigmentation: जब चेहरे में मेलानिन बढ़ता है तो पिगमेंटेशन की समस्या बढ़ने लगती है। इससे त्वचा की रंगत और गहरी हो जाती है और एक असमान सी स्किन नजर आती है। ऐसी स्थिति में पिगमेंटेशन कम करने के लिए कुछ नेचुरल उपायों की मदद ले सकते हैं जो कि त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं इन पत्तियों से स्किन को कुछ अन्य फायदे भी होते हैं। दरअसल, हम बात पुदीने की पत्तियों की कर रहे हैं जिसमें कुछ ऐसे गुण हैं जो कि पिगमेंटेशन कम करने में कारगर तरीके से काम कर सकते हैं। कैसे, जान लेते हैं और फिर जानेंगे इस्तेमाल का तरीका।
पिगमेंटेशन कैसे कम करता है पुदीना-How mint leaf is beneficial for pigmentation
पुदीने की पत्तियों में सैलिसिलिक एसिड और सुखदायक गुण पाए जाते हैं जो त्वचा की कोशिकाओं की मरम्मत और उन्हें मुलायम बनाने में मदद करते हैं। पुदीना की पत्तियों का अर्क त्वचा की रंगत निखारने, काले धब्बों को दूर करने और त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करता है।
पिगमेंटेशन में कैसे इस्तेमाल करें पुदीना-How to use mint leaf for pigmentation
पिगमेंटेशन में आप पुदीना और केला फेस मास्क (mint with banana for pigmentation) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए
-पुदीने की पत्तियां
-1-2 चम्मच नींबू का रस
-1 पका हुआ केला
-1 चम्मच शहद

सभी सामग्री को ब्लेंडर में डालकर पीस लें और चिकना पेस्ट बना लें। इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें। ठंडे पानी से धो लें और फिर थोड़ा मॉइस्चराइजर लगाएं। यह फेस पैक रूखी और मुंहासे वाली त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। पुदीने की पत्तियों में शक्तिशाली जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो बैक्टीरिया को मारते हैं और मुंहासों को रोकते हैं। दूसरी ओर, नींबू त्वचा को हल्का करता है और छिद्रों को कसता है। केला और शहद त्वचा को अंदर से मॉइस्चराइज़ करता है, त्वचा को मुक्त कणों से बचाता है और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है।
तो इन तमाम टिप्स को अपनाएं और फिर पुदीने का इस्तेमाल करें। ये एंटीबैक्टीरियल होने के साथ त्वचा को शांत करने और इसकी बनावट को बेहतर बनाने में मददगार है। इसके अलावा भी ये स्किन में सूजन और फिर एक्ने की समस्या को कम करने में मददगार है। आगे जानते हैं एक्ने में कैसे करें नींबू का इस्तेमाल