त्वचा की कई समस्याओं का हल लेमनग्रास के पास है। ये एक प्रकार की घास है जिसकी खुशबू कभी नींबू जैसी आती है तो कभी पुदीने सी महसूस होती है। लोग इसे चाय में और फिर कई प्रकार की ड्रिंक्स में लेते हैं। लेकिन, आज हम स्किन के लिए लेमनग्रास के इस्तेमाल और फायदे की बात करेंगे कि कैसे ये स्किन से जुड़ी तमाम समस्याओं में काम आ सकती है और आप इसका किस प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं एक्ने से लेकर झाइयों और फिर टैनिंग तक आप लेमनग्रास का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

लेमनग्रास को चेहरे पर कैसे लगाएं? जानें 3 तरीके-How to use lemongrass for clean and clear skin

एक्ने के लिए लेमनग्रास-lemongrass for acne

एक्ने के लिए लेमनग्रास के कई फायदे हैं। पहले तो आपको करना ये है कि थोड़ा सा लौंग लें और लेमनग्रास को मिलाकर इसे पीस लें। अब इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे एक्ने पर लगाएं। ये एंटीबैक्टीरियल है और त्वचा में एक्ने बैक्टीरिया का ग्रोथ को रोकते हैं। इससे एक्ने की समस्या नहीं होती है और फिर आपकी स्किन हेल्दी रहती है। इसके अलावा आप एक्ने में लेमनग्रास के पानी से भी अपना चेहरा धो सकते हैं।

झाइयों के लिए लेमनग्रास-lemongrass for pigmentation

झाइयों के लिए लेमनग्रास का इस्तेमाल का काफी फायदेमंद है। आपको करना ये है कि लेमनग्रास को चंदन में मिलाकर एक लेप बनाएं और इसमें थोड़ा सा नारियल तेल या फिर बादाम का तेल मिलाएं और फिर इसे लेप को झाइयों पर लगाएं। ये कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मददगार है जिससे झाइयों को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा झाइयों में आप लेमनग्रास का तेल भी चेहरे पर लगा सकते हैं।

टैनिंग के लिए लेमनग्रास-lemongrass for tanning

टैनिंग के लिए लेमनग्रास एक कारगर उपाय हो सकता है। आपको करना ये है कि लेमनग्रास को पीस लें और फिर इसमें टूथपेस्ट मिला लें। इसके बाद इसे टैनिंग पर लगाएं जो कि स्किन के लिए फायदेमंद है। ये स्किन क्लींजिंग में मददगार है और स्किन पोर्स को साफ करने वाला है। इतना ही नहीं ये सूरज की हानिकारक किरणों से भी स्किन को बचाने में मददगार है। इसी प्रकार से जानते हैं 20 मिनट में टैनिंग को कम करने वाले इस पैक के बारे में।