lemon water for hair: नींबू का पानी बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। नींबू का पानी बनाकर बालों में लगाने से स्कैल्प की सफाई होती है और डैंड्रफ की समस्या में कमी आती है। इसके अलावा भी बहुत सारी बालों की समस्या के लिए ये पानी हल हो सकता है। लेकिन, सवाल ये है कि आप नींबू का पानी कैसे बनाएं, क्या है इसका तरीका। फिर इसे पानी को बालों में कैसे लगाएं और कितनी देर इस पानी को बालों में लगाए रखें और फिर इसके क्या फायदे होंगे। जानते हैं इन तमाम चीजों को बारे में विस्तार से। जान लेते हैं।

नींबू का पानी कैसे लगाएं-How to apply lemon water

-नींबू का पानी बनाने के लिए 2 से 4 नींबू को काटकर रख लें।
-इसका रस निकाल लें और इसे एक जग पानी में मिला लें।
-इस रस को मिलाने के बाद इसे अपने बालों में लगाएं।
-इसे शैंपू करने के बाद लगाएं स्कैल्प पर और ऊपर से लेकर नीचे बालों पर लगाएं।
-फिर दो मग पानी से अपने बालों को फिर से धो लें।
-इससे आपके बाल चमक जाएंगे।

नींबू के पानी से बाल धोने के फायदे-benefits of applying lemon water for hair

एंटी डैंड्रफ है नींबू का पानी

नींबू का पानी एंटी डैंड्रफ गुणों से भरपूर है जिसकी वजह से बालों में डैंड्रफ की समस्या नहीं होती। ये स्कैल्प को साफ करने और फिर डैंड्रफ के बैक्टीरिया को साफ करने में मददगार है। इस पानी को लगाने से स्कैल्प पर जमा गंदगी पूरी तरह से साफ हो जाती है। इससे बालों झड़ते नहीं हैं और फिर हेयर फॉलो की समस्या में कमी आती है।

बालों में चमक बनी रहती है

नींबू का पानी बालों में चमक बनाए रखने में मददगार है। नींबू के पानी में विटामिन सी होता है जो कि बालों की चमक बढ़ाने में मददगार है। इससे बालों की चमक बढ़ती है और बाल हेल्दी रहते हैं। दरअसल, इससे बालों के स्कैल्प के पोर्स साफ हो जाते हैं और फिर बालों को पोषण मिलता है। इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है और वो हेल्दी नजर आते हैं। तो इन टिप्स को अपनाएं और अपने बालों में नींबू का पानी लगाएं। आगे जानते हैं सफेद बालों को नेचुरली काला कर देंगी ये 3 आयुर्वेदिक हर्बस