Jaiphal for freckles removal: झाइयां, मेलेनिन के ज्यादा प्रोडक्शन की वजह से होता है। इसे ऐसे समझें कि पूरे चेहरे पर छोटे-छोटे दाग जैसा फैलना लगता है और इससे त्वचा की बनावट प्रभावित होती है। इससे आपका चेहरा अजीब सा नजर आता है मानों बदरंग हो। ऐसी स्थिति में आप जायफल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बदरंग होती त्वचा की रंगत बदलने में मददगार है। दरअसल, इसमें कुछ ऐसे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स हैं जो कि स्किन की बनावट को बेहतर बना सकते हैं। इसके अलावा ये ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस में कमी लाने वाला है जिससे स्किन पिग्मेंटेशन में कमी आती है।
जायफल झाइयों के लिए कैसे इस्तेमाल करें-How to use jaiphal for freckles removal
जायफल और दही का पैक
जायफल का एक पाउडर तैयार करें और फिर इसे दही में मिलाकर आप अपनी स्किन पर लगा सकते हैं। आपको करना ये है कि इसे 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखें और फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को मसाज करते हुए साफ करें। यह पैक त्वचा को चमकदार बनाने, काले धब्बे कम करने और त्वचा को पोषण देने में मदद करता है। इस प्रकार से ये झाइयों के लिए फायदेमंद है।
जायफल और नींबू का पैक
जायफल और नींबू का पैक एक्ने कम करने के साथ पिग्मेंटेशन को कम करने में मददगार है। तो आपको करना ये है कि 1 चम्मच जायफल पाउडर में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और गुनगुने पानी से धोने से पहले इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। यह पैक पिग्मेंटेशन कम करने, काले घेरों को हल्का करने और एक्ने कम करने में मददगार है।
झाइयों के लिए जायफल कैसे फायदेमंद है-Jaiphal benefits for freckles
जायफल झाइयों के लिए बहुत फायदेमंद है। जायफल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि फ्री रेडिकल्स को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा ये स्किन में नमी को लॉक करने और फिर त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मददगार है। इसके अलावा ये डार्क स्पॉट्स को कम करने के साथ पिग्मेंटेशन को हल्का कर सकता है। तो इन तमाम प्रकार से झाइयों के लिए जायफल फायदेमंद है।
इस देसी उपचार के अलावा पढ़ें झाइयों के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट के सुझाव
झाइयां होने के पीछे मेलेनिन एक बड़ा कारण और इसे कम करने के लिए आप डर्मेटोलॉजिस्ट अंकुर सरीन की ये तीन बातें मान सकते हैं। इसके अलावा आप एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद इनके सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं। आइए जानते हैं चेहरे से झाइयां हटाकर स्किन को साफ करने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट के 3 टिप्स
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।