Henna leaves for hair: आपके बालों की रंगत, आपके सही लाइफ स्टाइल से भी जुड़ी होती है। इसके अलावा आस-पास का वातावरण और फिर डाइट की कमी भी आपके बालों की रंगत बिगाड़ सकती है। इसके अलावा खान-पान से जुड़ी कमियों की वजह से बाल भी तेजी से झड़ जाते हैं और फिर डैमेज होने लगते हैं। ऐसी स्थिति में मेहंदी की पत्तियों का आप व्यापक तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये न सिर्फ बालों की रंगत सही करने में मददगार है बल्कि बालों की ग्रोथ बढ़ाने में भी ये मददगार है। तो आइए जानते हैं पत्ते वाली मेहंदी बालों में कैसे लगाएं।
पत्ते वाली मेहंदी बालों में कैसे लगाएं-How to use henna leaves for hair
सामग्री
-मेहंदी की हरी पत्तियां
-एलोवेरा
-भिगोए हुए मेथी के बीज
-गुड़हल के फूल
इस्तेमाल का तरीका
-अब आपको करना ये है कि मेहंदी की हरी पत्तियों को पीस लें।
-इसके साथ एलोवेरा मिला लें।
-फिर इसमें मेथी के बीज और गुड़हल के फूल मिलाकर पीस लें।
-सबका एक अच्छा सा पेस्ट बनाएं और फिर इसे अपने बालों में लगाएं।
-घंटे के लिए छोड़ दें और फिर पानी से बाल धो लें।
इसके बाद आपको करना ये है कि जब बाल सूख जाए तो बालों में तेल लगा लें। अगले दिन बालों को शैंपू करें। इस प्रकार से बालों में पत्ते वाली मेहंदी का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं पत्ते वाली मेहंदी के इस्तेमाल के फायदे।
बालों के लिए पत्ते वाली मेहंदी के फायदे-Henna leaves for hair benefits
पत्ते वाली मेंहदी बालों के समय से पहले सफेद होने को कम करने में भी मदद करती है, क्योंकि इसमें टैनिन प्रचुर मात्रा में होता है, जो बालों की रंगत बढ़ाती है। इस नेचुरल मेहंदी में विटामिन ई होता है, जो बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है। पौधे की प्राकृतिक पत्तियां प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं जो बालों के स्वास्थ्य का समर्थन करती हैं।
इसके अलावा इसका एलोवेरा, गुड़हल के फूल और भिगोए हुए मेथी बालों की तमाम समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं। ये तीनों ही बालों में नमी को लॉक करने के साथ प्रोटीन के तत्वों को बढ़ावा देने में मददगार है। इससे बालों का टैक्सचर बेहतर होता है, इनकी रंगत सही होती है और बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं में कमी आती है जैसे डैंड्रफ, हेयर फॉल और फिर दोमुंहे बालों की समस्या।